Home Featured स्वाति सुमन बनी इंडियन ऑयल में ऑफिसर, गेट में मिला 622 वां रैंक।
December 1, 2024

स्वाति सुमन बनी इंडियन ऑयल में ऑफिसर, गेट में मिला 622 वां रैंक।

दरभंगा: कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के 2019 बैच की इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग शाखा की छात्रा स्वाति सुमन ने गेट 2024 की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 622 प्राप्त कर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में ऑफिसर के पद पर चयन हुई है। इसको लेकर कालेज के प्रिंसिपल डॉ. संदीप तिवारी व सहायक प्रोफेसर विनायक झा ने स्वाति को बधाई दी है।

Advertisement
Share

Check Also

हैदराबाद के बैंक कर्मी दंपति ने बालिका को लिया गोद।

दरभंगा: विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान दरभंगा में आवासित बालिका वैष्णवी कुमारी को आज हैदराबाद…