Home Featured घटना को अंजाम देने से पूर्व देशी कट्टा के साथ पांच युवक गिरफ्तार।
3 weeks ago

घटना को अंजाम देने से पूर्व देशी कट्टा के साथ पांच युवक गिरफ्तार।

दरभंगा: पुलिस उप महानिरीक्षक मिथिला क्षेत्र, दरभंगा के निर्देशन में वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा के नेतृत्व में अपराध नियंत्रण हेतु विशेष समकालीन अभियान चलाया गया इसी क्रम में कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र अंतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर फकडोलिया गाछी में बने झोपड़ी से 1. सचिन यादव पे० दिनेश यादव 2. अमरजीत राय पे० उपेंद्र राय 3. मनन सिंह उर्फ समीर सिंह पे० सज्जन सिंह तीनों सा० फकड़ोलिया 4. शिव साह पे० बुलबुल साह 5. कुंदन पासवान पे० शीतबसंत पासवान दोनों सा० रामपुर राउत सभी थाना कुशेश्वरस्थान जिला दरभंगा को एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, बिना नंबर का एक मोटरसाइकिल, एक सोने जैसा गले का चेन एवं एक जोड़ी कान के बाली के साथ गिरफ्तार किया गया।

Advertisement
Share

Check Also

रेलवे ट्रैक पर मिला चाचा-भतीजा का शव, हत्या के बाद लाश ट्रैक पर फेंकने की आशंका।

दरभंगा: सोमवार को दरभंगा जिले के जाले थानाक्षेत्र में एक साथ दो शव मिलने से सनसनी मच गयी ह…