पुलिस की छापेमारी में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद।
दरभंगा: जिले के सदर अनुमंडल के सदर थाना अंतर्गत गश्ती के दौरान मद्य निषेध विभाग,पटना कि सूचना मिली कि ग्राम ख़रथुआ/बिजली में एक ट्रक से शराब उतारा जा रहा है। प्राप्त सूचना के अनुसार ग्राम ख़रथुआ पहुंच कर आसपास खोजबीन के दौरान ख़रथुआ पोखर के पास एक ट्रक को खड़ा पाया गया पुलिस गारी को देख ट्रक के पास खरा तीन-चार व्यक्ति अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।

तत्पश्चात लगी ट्रक का विधिवत तलाशी लेने पर ट्रक की बॉडी में धान की भूसी में छुपा कर रखा 159 कार्टून विदेशी शराब जिसकी कुल मात्रा 1416.600 लीटर विदेशी शराब बरामद कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। भागे हुए अभियुक्त की पहचान कर गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।

दुष्कर्म पीड़िता बच्चियों को न्याय दिलाने के लिए निकाला गया कैंडल मार्च।
दरभंगा: कुशेश्वरस्थान में छह वर्ष की बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना और केवटी में तीन सा…