Home Featured पुलिस की छापेमारी में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद।
3 weeks ago

पुलिस की छापेमारी में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद।

दरभंगा: जिले के सदर अनुमंडल के सदर थाना अंतर्गत गश्ती के दौरान मद्य निषेध विभाग,पटना कि सूचना मिली कि ग्राम ख़रथुआ/बिजली में एक ट्रक से शराब उतारा जा रहा है। प्राप्त सूचना के अनुसार ग्राम ख़रथुआ पहुंच कर आसपास खोजबीन के दौरान ख़रथुआ पोखर के पास एक ट्रक को खड़ा पाया गया पुलिस गारी को देख ट्रक के पास खरा तीन-चार व्यक्ति अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।

Advertisement

तत्पश्चात लगी ट्रक का विधिवत तलाशी लेने पर ट्रक की बॉडी में धान की भूसी में छुपा कर रखा 159 कार्टून विदेशी शराब जिसकी कुल मात्रा 1416.600 लीटर विदेशी शराब बरामद कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। भागे हुए अभियुक्त की पहचान कर गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।

Advertisement
Share

Check Also

रेलवे ट्रैक पर मिला चाचा-भतीजा का शव, हत्या के बाद लाश ट्रैक पर फेंकने की आशंका।

दरभंगा: सोमवार को दरभंगा जिले के जाले थानाक्षेत्र में एक साथ दो शव मिलने से सनसनी मच गयी ह…