Home Featured संस्कृत विश्वविद्यालय में फर्जी नियुक्ति और घोटाले की जांच में पहुंची राजभवन की टीम, मचा हड़कम्प।
December 6, 2019

संस्कृत विश्वविद्यालय में फर्जी नियुक्ति और घोटाले की जांच में पहुंची राजभवन की टीम, मचा हड़कम्प।

दरभंगा: आये दिन कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में फर्जी नियुक्ति, घोटालों, गड़बड़ियों की शिकायतें मिलती रहती हैं। कथित मीडिया कर्मी के नाम पर परिचय बनाकर फर्जी तरीके से नियुक्ति पा लेने का मामला भी जबतब उठता रहा है।
वहीं शुक्रवार को करोड़ों रुपए की गड़बड़ी की जांच करने राजभवन की तीन सदस्यीय टीम दरभंगा पहुंची। जांच टीम ने संस्कृत यूनिवर्सिटी में करोड़ों की गड़बड़ी सहित गलत ढंग से नियुक्ति और प्रमोशन देने के मामलों की पड़ताल की। जांच टीम के यूनिवर्सिटी पहुंचते ही परिसर में हड़कंप मच गया। हालांकि टीम ने मामले के शिकायतकर्ता, विवि के कुलपति (VC) और प्रति-कुलपति (Pro-VC) से अलग-अलग पूछताछ की, लेकिन मीडिया को इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। टीम में राजभवन के अतिरिक्त सचिव विजय कुमार, शिक्षा विभाग के विशेष सचिव एससी झा और राजभवन के लॉ ऑफिसर आरवीएस परमार शामिल थे।

राजभवन की जांच टीम विवि जाने के बजाए सीधे कुलपति के आवास पर पहुंच गई और उसी परिसर में स्थित गेस्ट हाउस के बंद कमरे में टीम ने सबसे पूछताछ की। जांच टीम ने कुलपति प्रो0 सर्वनारायण झा, प्रति-कुलपति प्रो0 चंदेश्वर प्रसाद सिंह और शिकायतकर्ता पंकज कुमार को बुलाकर बारी-बारी से उनसे पूछताछ की। जांच टीम ने मामलों से संबंधित फाइलों को भी मंगवा कर उन्हें भी खंगाला। कुलपति ने कहा कि जिन बिंदुओं पर उनसे जवाब मांगा गया, उन्होंने पहले ही अपना जवाब लिख कर दे दिया था। टीम के सामने भी उन्होंने यही बात कही है। इससे ज्यादा वे मीडिया को कुछ भी नहीं बता सकते हैं।

इधर, शिकायतकर्ता छात्र पंकज कुमार ने कहा कि विवि में करोड़ों की राशि की गड़बड़ी की गई है। डाटा सेंटर में अवैध भुगतान किया गया। कर्मियों को अवैध ढंग से प्रमोशन देकर बिना राज्यादेश के भुगतान किया गया। वित्त सहित कॉलेजों में हो रही बहाली में विधान पार्षद डॉ0 दिलीप चौधरी को 12 कॉलेजों में नियुक्ति समिति में शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि ऐसे 15 बिंदुओं पर राजभवन, मुख्यमंत्री और शिक्षा विभाग में करीब डेढ़ साल पहले शिकायत की थी। इसके अलावा उन्होंने पटना हाईकोर्ट में भी याचिका दायर की है। इसी की जांच के लिए राजभवन की टीम आई थी।

Share

Check Also

किसान आंदोलन के दूसरे वर्षगांठ पर जिला मुख्यालय पर किसान मोर्चा व श्रमिक संगठनों का होगा प्रदर्शन।

दरभंगा: किसान आंदोलन के दूसरे वर्षगांठ व संविधान दिवस के मौके पर सयुंक्त किसान मोर्चा व श्…