Home Featured आभूषण कारीगरों के साथ मारपीट मामले में तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज ।
2 weeks ago

आभूषण कारीगरों के साथ मारपीट मामले में तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज ।

दरभंगा:  सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र स्थित भरबाड़ा बाजार के बौका चौक के पास रविवार की सुबह भरवारा निवासी शिवजी यादव उर्फ शिबू यादव, उसका बेटा संजीव यादव और संजीव यादव के बेटे कृष कुमार द्वारा मनोज ज्वेलर्स के आभूषण कारीगरों के साथ मारपीट की गई।

Advertisement

इसमें सीतामढ़ी के नानपुर थाना क्षेत्र के 20 साल के आभूषण कारीगर अजीत कुमार ठाकुर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वहीं, सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर प्रखंड के मानिक चौक निवासी मुकेश कुमार ठाकुर(24) का सिर फट गया। दोनों को इलाज के लिए सिंघवारा PHC में भर्ती कराया गया। इसके बाद पीड़ितों के आवेदन पर सिंहवाड़ा थाना में केस दर्ज कर ली गई है।

Advertisement

आभूषण कारोबारी मनोज ठाकुर ने बताया कि युवक अपने परिजनों के साथ 50 हजार की रंगदारी मांगने आया था। विरोध करने पर उसने दुकान में घुसकर कारीगरों के साथ मारपीट और लूटपाट की। 24 घंटा पहले ही FIR दर्ज करवाया था। उन्हें बहुत ही डर लग रहा है कि सनकी युवक अपने परिजनों के साथ फिर से आकर मारपीट न करने लगा।

Advertisement

मनोज ठाकुर ने बताया कि थाना पर जाकर केस करने के बाद भी अभी तक पुलिस घटनास्थल तक नहीं पहुंची है। न ही तो इस पर कोई कार्रवाई हो रहा है। स्थानीय लोग मेल मिलाप करने के लिए दबाव भी डाल रहे हैं। संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर FIR दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Advertisement
Share

Check Also

भागवत कथा के पांचवें दिन उमड़ा आस्था का सैलाब।

दरभंगा: बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के उघड़ा गांव स्थित मां अम्बा मंदिर परिसर में श्रीमद्भागव…