विधिक सेवा दिवस पर प्राधिकार द्वारा कार्यक्रम आयोजित।
दरभंगा: विधिक सेवा दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को विधिक सेवा के प्रति जागरूक किया गया।
एडीआर भवन में मुख्य कार्यक्रम उद्घाटन करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंजन देव ने कहा कि आमजनों में विधि की समझ को बढ़ाने,उन्हें अपने मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने एवं विशेष रूप से निःशुल्क विधिक सेवा संबंधी प्रावधानों की जानकारी देने के लिए संपूर्ण देश में आज के दिन को विधिक सेवा दिवस के रूप में मनाया जाता है।
उन्होंने कहा कि संविधान का अनुच्छेद 39-क शोषित, वंचित, आर्थिक रुप से कमजोर आदि को निःशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी राज्यों को देती है। इसके तहत हीं आज माननीय उच्चतम न्यायालय से लेकर अनुमंडलीय न्यायालय तक निःशुल्क विधिक सेवा मुहैया कराया जा रहा है। सचिव श्री देव ने कहा कि शिक्षित बच्चे हमारे देश के भविष्य होते हैं। बच्चों को अनिवार्य रूप से शिक्षित किया जाना चाहिए। विधिक सेवा प्राधिकार इस मुहिम को भी आगे बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा कि पैदल मार्च के जरिए लोगों को जागरूक किया गया।
काराधीन बंदियों को जागरूक करने के लिए जेलों में एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को विधिक सेवा के प्रति जागरूक करने के लिए डोर टू डोर जागरूकता अभियान चलाया गया है। कार्यक्रम में चीफ लीगल एड डिफेंस कांउसिल प्रकाश स्वरूप सिन्हा, डेप्युटी चीफ लीगल एड डिफेंस कांउसिल बिरेन्द्र कुमार झा, पैनल अधिवक्ता बेबी सरोज सहित सभी पारा विधिक स्वयंसेवक मौजूद थे।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।
दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…