Home Featured डीएमसीएच के जूनियर डॉक्टर के साथ युवकों ने की बदसलूकी।
2 weeks ago

डीएमसीएच के जूनियर डॉक्टर के साथ युवकों ने की बदसलूकी।

दरभंगा: डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग परिसर में सोमवार की रात ड्यूटी के लिए पहुंचे निश्चेतना विभाग के एक जूनियर डॉक्टर के साथ बाइक पर सवार तीन युवकों ने बदसलूकी की। जूनियर डॉक्टर के विरोध करने पर वे गाली-गलौज करते हुए न्यू सर्जिकल भवन की ओर भाग निकले।

Advertisement

जूनियर डॉक्टर उनका पीछा करते हुए वहां पहुंच गए। बाइक सवार तीनों युवकों ने उन्हें घेर लिया और उनके साथ धक्कामुक्की करने लगे। इस दौरान कुछ लोगों के जुटने पर वे बाइक पर सवार होकर वहां से फरार हो गए। सूचना मिलने पर बेंता थाने की पुलिस वहां पहुंची। काफी खोजबीन के बावजूद युवक पुलिस के हाथ नहीं लग सके। घटना को लेकर जूनियर डॉक्टरों में आक्रोश है। उन्होंने एक बार फिर अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। डीएमसीएच प्रशासन पूरी घटना से अनभिज्ञ है।

Advertisement

पीड़ित जूनियर डॉक्टर ने बताया कि ड्यूटी के लिए वे रात करीब 9.45 बजे वे अपनी कार से इमरजेंसी विभाग परिसर पहुंचे थे। वे कार को पार्क करने के लिए जगह ढूंढ रहे थे, इसी दौरान पीछे से आए बाइक सवार लगातार हॉर्न बजाने लगे। जब उन्हें टोका गया तो वे बदसलूकी पर उतर गए। भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए वे गायनी विभाग की ओर भाग निकले। जूनियर डॉक्टर ने बताया कि बेवजह गालियां देने को लेकर उन्होंने उनका पीछा किया। इसी दौरान तीनों युवकों ने उन्हें न्यू सर्जिकल भवन के सामने घेर लिया। वे कॉलर पकड़कर उन्हें कार से बाहर खींचने लगे। विरोध करने पर उन लोगों ने उनके साथ धक्का मुक्की की। कुछ लोगों के जुटने के बाद वे फरार हो गए। डीएमसीएच उपाधीक्षक डॉ. हरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है। इधर, पीड़ित जूनियर डॉक्टर ने डीएमसीएच में चिकित्सकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन और जिला प्रशासन के साथ जेडीए की बैठक के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का आश्वासन दिया गया था। डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए कैंपस में पीसीआर वैन तैनात करने का आश्वासन भी दिया गया था। आश्वासन के बावजूद सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है। पूरे परिसर में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है।

Advertisement
Share

Check Also

भागवत कथा के पांचवें दिन उमड़ा आस्था का सैलाब।

दरभंगा: बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के उघड़ा गांव स्थित मां अम्बा मंदिर परिसर में श्रीमद्भागव…