बंद घर से दस लाख रुपए के आभूषण सहित नगद की चोरी।
दरभंगा: विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के लीची गाछी कॉलोनी में बंद घर से करीब दस लाख रुपए के आभूषण व पंद्रह हजार रुपए नगद की चोरी कर ली गई है। लीची गाछी कॉलोनी निकासी जगदीश मिश्रा ने थाने में दिए आवेदन में कहा है कि सोने की 1.5 भरी की चेन, अंगूठी, झुमका, नाक वाला, मंगल सूत्र, चांदी के पायल, बिछिया और पंद्रह हजार रुपए नकद को चोरी की गई है। वे पांच नवंबर को ही अपने ससुराल में एक निजी कार्यक्रम को लेकर गए थे। वापसी आने के क्रम में जब घर खोल कर देखा गया है घर के अंदर सभी सामान बिखरे हुए थे। थाना अध्यक्ष सुधीर कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि जांच शुरू कर दी गई है।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।
दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…