Home Featured पत्रकार से दुर्व्यवहार की एसएसपी से की शिकायत, कारवाई की मांग।
4 weeks ago

पत्रकार से दुर्व्यवहार की एसएसपी से की शिकायत, कारवाई की मांग।

दरभंगा: लहेरियासराय थाने की पुलिस की ओर से समाचार संकलन करने के दौरान एक पत्रकार से मोबाइल छीन लेने एवं दुर्व्यवहार करने के मामले में पत्रकारों के एक शिष्टमंडल ने एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी से मिलकर अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए दोषी पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई की मांग की। पीड़ित पत्रकार की ओर से एसएसपी को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि रविवार की शाम पंडासराय स्थित लहेरी टोला में लहेरियासराय थाने की पुलिस छापेमारी कर एक अभियुक्त को हिरासत में लेकर थाने लेकर जा रही थी। उसी दौरान वे अपने मोबाइल में उक्त घटना को क़ैद कर रहे थे। इसी दौरान थाने के पुलिस पदाधिकारी एवं सिपाहियों की ओर से पत्रकार का मोबाइल छीन दुर्व्यवहार किया गया और उन्हें वहां से भगा दिया गया।

Advertisement

वहीं, इस मामले में एसएसपी की ओर से कहा गया कि दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध जांच होने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

शिष्टमंडल में पत्रकार भवन मिश्रा, संतोष कुमार झा, अब्दुल कलाम गुड्डू, नीरज कुमार, शशि नाथ सिंह, कौशल किशोर कर्ण आदि मौजूद थे।

Advertisement
Share

Check Also

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।

दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…