पत्रकार से दुर्व्यवहार की एसएसपी से की शिकायत, कारवाई की मांग।
दरभंगा: लहेरियासराय थाने की पुलिस की ओर से समाचार संकलन करने के दौरान एक पत्रकार से मोबाइल छीन लेने एवं दुर्व्यवहार करने के मामले में पत्रकारों के एक शिष्टमंडल ने एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी से मिलकर अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए दोषी पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई की मांग की। पीड़ित पत्रकार की ओर से एसएसपी को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि रविवार की शाम पंडासराय स्थित लहेरी टोला में लहेरियासराय थाने की पुलिस छापेमारी कर एक अभियुक्त को हिरासत में लेकर थाने लेकर जा रही थी। उसी दौरान वे अपने मोबाइल में उक्त घटना को क़ैद कर रहे थे। इसी दौरान थाने के पुलिस पदाधिकारी एवं सिपाहियों की ओर से पत्रकार का मोबाइल छीन दुर्व्यवहार किया गया और उन्हें वहां से भगा दिया गया।
वहीं, इस मामले में एसएसपी की ओर से कहा गया कि दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध जांच होने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
शिष्टमंडल में पत्रकार भवन मिश्रा, संतोष कुमार झा, अब्दुल कलाम गुड्डू, नीरज कुमार, शशि नाथ सिंह, कौशल किशोर कर्ण आदि मौजूद थे।
भागवत कथा के पांचवें दिन उमड़ा आस्था का सैलाब।
दरभंगा: बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के उघड़ा गांव स्थित मां अम्बा मंदिर परिसर में श्रीमद्भागव…