विद्युत पर्यवेक्षक,तारकर्मी एवं विद्युत संवेदक लाइसेंस के लिए आवेदन की तिथि जारी।
दरभंगा: वरीय उप समाहर्ता विद्युत-सह-सचिव दरभंगा द्वारा बताया गया कि विद्युत संबंधित कार्य के लिए विद्युत पर्यवेक्षक को क्षमता प्रमाण-पत्र तथा तार कर्मी (वायर मैन) परमिट एवं विद्युत संवेदक को जिला स्तर पर लाईसेंस निर्गत किया जाना है।
साथ ही इच्छुक अभ्यर्थी जिला विकास शाखा, दरभंगा से आवेदन प्रपत्र प्राप्त कर अंतिम तिथि 13 नवम्बर 2024 (04:00 बजे अपराह्न) तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।
विद्युत पर्यवेक्षक एवं तारकर्मी की मौखिक परीक्षा 17 नवम्बर 2024 को 11:00 बजे पूर्वाह्न में होगी।
विद्युत पर्यवेक्षक एवं तारकर्मी की परीक्षा हेतु आवेदन पत्र एवं न्यूनतम अहर्त्ता संबंधित जानकारी जिला विकास शाखा, दरभंगा से प्राप्त कर सकते है तथा N.I.C. के वेबसाइट darbhanga.nic.in से भी आवेदन पत्र डाउनलोड किया जा सकता है।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।
दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…