बंद घर का ताला तोड़कर नगद सहित जेवरात की चोरी।
दरभंगा: बहेड़ा थाना क्षेत्र में पुनः एक बार फिर चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर चोरी करना शुरू कर दिया है। थाना क्षेत्र के डखराम गांव मे चोरों ने रविवार की रात फिर एक बार बंद घर को निशाना बनाया है। डखराम गांव में महिनो से बंद पड़े नथुनी ठाकुर के घर चोरो ने ग्रिल के ताला तोड़कर घर में रखे गौदरेज और बक्सा को तोड़कर उसमें रखे बारह हजार नगदी सहित 5 लाख के सोने एवं चांदी के गहने चोरी कर लिया है। इस संबंध में गृहस्वामी नथुनी ठाकुर ने अपने पड़ोसी से घटना के संबंध में जानकारी लिया। तथा उन्होंने बताया कि 6 भड़ी सोने का आभुषण, चांदी के 13 सिक्के, तीन जोड़ी पायल आदि ले गए।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।
दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…