दरभंगा से दिल्ली जा रही बिहार संपर्कक्रांति एक्सप्रेस में बम होने की सूचना से मचा हड़कंप।
दरभंगा: मुजफ्फरपुर के रास्ते दरभंगा से दिल्ली जा रही बिहार संपर्कक्रांति एक्सप्रेस में बम होने की सूचना पर शुक्रवार की शाम को हड़कंप मच गया। ट्रेन जब उत्तर प्रदेश के गोंडा स्टेशन के पास पहुंची, तब अधिकारियों को इसकी सूचना िमली। िजसके बाद ट्रेन को गोंडा रेलवे स्टेशन पर रोक कर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), सिविल पुलिस और बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वायड द्वारा जांच की गई।
करीब सवा 2 घंटे तक चले सर्च अॉपरेशन में सुरक्षा बलों को ट्रेन में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इसके बाद ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना किया गया। रेलवे से मिली जानकारी की अनुसार, ट्रेन गोंडा स्टेशन पर शाम 7:32 बजे आई और जांच के बाद इसे रात 9:45 बजे आगे रवाना किया गया। पुलिस और रेलवे पुलिस बम की फर्जी खबर देने वाले फोन नंबर को ट्रेस कर रही है।
भागवत कथा के पांचवें दिन उमड़ा आस्था का सैलाब।
दरभंगा: बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के उघड़ा गांव स्थित मां अम्बा मंदिर परिसर में श्रीमद्भागव…