किसान आंदोलन के दूसरे वर्षगांठ पर जिला मुख्यालय पर किसान मोर्चा व श्रमिक संगठनों का होगा प्रदर्शन।
दरभंगा: किसान आंदोलन के दूसरे वर्षगांठ व संविधान दिवस के मौके पर सयुंक्त किसान मोर्चा व श्रमिक संगठनों के राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर 26 नवम्बर को जिला मुख्यालयों पर सरकार के वादाखिलाफी के खिलाफ प्रदर्शन की तैयारी को लेकर सयुंक्त किसान मोर्चा व श्रमिक संगठनों की बैठक लहेरियासराय स्थित कर्मचारी महासंघ कार्यालय में वरिष्ठ किसान नेता नारायण जी झा की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक में किसान सभा के जिला अध्यक्ष राजीव कुमार चौधरी, सयुंक्त ट्रेड यूनियन के जिला संयोजक फुलकुमार झा, अखिल भारतीय किसान महासभा के जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार, जिला सचिव धर्मेश यादव, ऐक्टू के जिलाध्यक्ष रामनारायण पासवान भोलाजी, जिला सचिव उमेश प्रसाद साह, शिवन यादव, माधोपुर बसत वाड़ा के मुखिया प्रतिनिधि रामबाबू साह, शिवकुमार सिंह आदि ने शिरकत किया।
जिला प्रशासन से जल्द ठोस कदम उठाने की मांग बैठक में 10 से 25 नवम्बर तक किसान मजदूरों के बीच सघन ग्राम बैठक व जनसंपर्क करने, 17 नवम्बर को जिला स्तरीय किसान मजदूर कन्वेंशन करते हुए 26 नवम्बर को दरभंगा समाहरणालय पर विशाल प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। जिले में खाद की किल्लत व कालाबाजारी व बाढ़ के फसल क्षति मुआवजा के आवेदन के समय सीमा खत्म होने से किसानों को हो रही समस्या पर भी चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।
दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…