Home Featured वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा दरभंगा में एक हजार करोड़ के लोन का किया जाएगा वितरण।
6 days ago

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा दरभंगा में एक हजार करोड़ के लोन का किया जाएगा वितरण।

दरभंगा: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 18 नवंबर को दरभंगा पहुंचेगी । एक हजार करोड़ के लोन का वितरण होगा। इससे गरीबों के साथ महिलाओं को फायदा होगा। ऋण लेने के इच्छुक लोगों को ऑन द स्पॉट ऋण वितरण के लिए केंद्र सरकार क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम चला रही है। इसके तहत केंद्रीय मंत्री और अधिकारी राज्य सरकार के सहयोग से देश के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोन का वितरण करते हैं। इसी कड़ी में अगला क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम दरभंगा में 18 और 19 नवंबर को आयोजित किया जाएगा।

Advertisement

कार्यक्रम में खुद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मौजूद रहेंगी। एक हजार करोड़ से अधिक का ऋण वितरण किया जाएगा। इसमें मदद के लिए वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग के सचिव एम नागराजू ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि राज्य सरकार उन विभागों के साथ समन्वय स्थापित करें, जिनकी सहायता से ऋण वितरण किया जा सके।

Advertisement

जरूरी सुविधा उपलब्ध करवाने का भी आग्रह किया गया है। केंद्र से पत्र मिलने के बाद वित्त विभाग के साथ-साथ अन्य विभाग भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी में जुट गई है। क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवाएं विभाग के नेतृत्व में क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का आयोजित किया जाता है। जिन जिलों में लोन आवंटन की रफ्तार कम है। वहां सरकारी बैंकों की तरफ से क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।

Advertisement

कार्यक्रम स्थल पर ही लोन के इच्छुक उम्मीदवार को लोन आवंटित कर दिया जाता है। इसमें मुख्य रूप से महिलाओं व गरीबों को सरकार की विभिन्न स्कीम के तहत क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम के तहत लोन का आवंटन किया जाता है। इसमें मुद्रा लोन भी शामिल है। इसके अलावा वित्तीय समावेश के लिए चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की स्कीम की पेशकश भी कार्यक्रम स्थल पर की जाती है।

Advertisement
Share

Check Also

ई रिक्शा की चपेट में आकर मजदूर की मौत, परिवार में छाया मातम।

दरभंगा : ई रिक्शा की चपेट में आकर जान गंवाने वाले जाले थाना क्षेत्र के जाले गांव निवासी रा…