Home Featured पिकअप वैन पलटने से एक छात्र की मौत, चार इलाजरत।
11 hours ago

पिकअप वैन पलटने से एक छात्र की मौत, चार इलाजरत।

दरभंगा : तेज रफ्तार पिकअप वैन पलटने से एक छात्र की मौत हो गई है। जबकि चार जख्मी छात्राएं इलाजरत है। हादसा मंगलवार सुबह मब्बी थाना क्षेत्र के एनएच 57 स्थित बाजार समिति मोड़ के निकट हुई है। मृतक छात्र की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के बेनीबाद थाना क्षेत्र के बेनीबाद गांव निवासी सरोज साह के पुत्र प्रिंस कुमार (18) के तौर पर हुई। वहीं जख्मियों में मब्बी थाना क्षेत्र के करकौली निवासी राम अशीष सहनी की पुत्री रानी कुमारी (17),महेश पासवान की पुत्री आरती कुमारी(18), उपेंद्र पासवान की पुत्री छोटी कुमारी (17) तथा सिमरी थाना क्षेत्र के मिश्रौली निवासी लालबाबू मिश्रा की पुत्री अनूशा मिश्रा (20) शामिल है। बताया जाता है कि छात्र-छात्राएं बाजार समिति के निकट चल रहे कोचिंग सेंटर में पढ़ाई करने जाने के लिए हाइवे क्रास करने खड़े थे। इसी दौरान मुजफ्फरपुर की ओर से आ रही मिर्च की लदी एक पिकअप वैन बाजार समिति जाने के लिए मुड़ने के क्रम में पलट गई। जिसके नीचे सभी पांच विद्यार्थी दब गए। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में पिकअप वैन के नीचे दबे विद्यार्थियों को बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची मब्बी थाने की पुलिस ने जख्मियों को डीएमसीएच पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने बेनीबाद निवासी छात्र प्रिंस कुमार को मृत घोषित किया गया। जिसके बाद स्वजनों में कोहराम मच गया। इमरजेंसी परिसर में मृतक की मां चानो देवी दहाड़ मारकर रोने लगी। मां, भाई,बहन और पिता के विलाप से अन्य लोगों का ह्रदय दहल उठा। मृतक पिता सरोज साह ने बिलखते हुए बताया कि दो भाईयों एवं एक बहन में सबसे छोटा प्रिंस 12वीं के बाद नीट की तैयारी कर रहा था। जिसकी पढ़ाई के लिए वो रोजाना बेनीबाद से बस के जरिए दरभंगा के मब्बी स्थित कोचिंग में पढ़ने आता था। उन्होंने बताया कि मंगलवार को पढ़ाई के बाद कोंचिग बंद होनेवाली थी। जिसके कारण प्रिंस कुछ जल्दी ही घर से निकल गया था। बताया जाता है कि मृतक के पिता प्राइवेट जाब करते हैं।

Advertisement

एनएच 57 स्थित बाजार समिति मोड़ पर हुए हादसे से आमलोगों में भी शोक की लहर दौड़ पड़ी। हादसे के बाद बाजार समिति के विक्रेता, मजदूर आदि की भीड़ इक्ट्ठी हो गई। लोगों ने मशक्कत कर पिकअप वैन को उठाया और जख्मियों को अस्पताल भेजा। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पिकअप वैन हरी मिर्च की बोरियों से ओवरलोड थी। इस वजह से बाजार समिति मोड़ पर मुड़ते समय तेज रफ्तार पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। इधर,मब्बी थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव स्वजन को सौंप दिया गया है।साथ ही पिकअप वैन जब्त कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही हैं।

Advertisement
Share

Check Also

मुखिया एवं बीपीआरओ के कार्यकलाप से क्षुब्ध होकर सभी वार्ड सदस्यों ने सौंपा सामूहिक इस्तीफा।

दरभंगा: जिले के हायाघाट प्रखंड क्षेत्र के मझौलिया पंचायत से एक चौंकाने वाला मामला सामने आय…