Home Featured टेम्पू व बाइक की टक्कर में एक की मौत, आधा दर्जन लोग घायल।
November 2, 2024

टेम्पू व बाइक की टक्कर में एक की मौत, आधा दर्जन लोग घायल।

दरभंगा: हनुमाननगर प्रखंड में शनिवार को विशनपुर थाना क्षेत्र के डीहलाही इंडेन ग्रामीण वितरक गैस एजेंसी के पास टेम्पू व बाइक की टक्कर हो गई। जिसमें ऑटो पर सवार एक अधेड़ व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। बाईक सवार समेत टेम्पू पर सवार आधे दर्जन लोग घायल हो गए।

Advertisement

मृतक की पहचान हनुमान नगर प्रखंड क्षेत्र के गोढ़ैला पंचायत अंतर्गत बसंत निवासी हुसैन हाशमी का 55 वर्षीय पुत्र तस्कीन हाशमी उर्फ तच्छू भाई के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए डीएमसीएच भेज दिया।

Advertisement

इस घटना में मरने वाले को लेकर ग्रामीणों ने इसी महीने 16 तारीख को मृतक के बेटा की शादी होनी थी। जिसके लिए वह घर से शादी का सामान खरीददारी करने के लिए टेम्पू से लहेरियासराय जा रहा था। अचानक गैस ऐजेंसी के निकट बाइक और टेम्पो की टक्कर हो गई। बाइक सवार को बचाने के चक्कर में टेम्पो बीच सड़क पर ही पलट गई। जिसमें तस्कीन की मौत घटनास्थल पर हो गई।

Advertisement

इस घटना से मृतक के परिवार में शादी की खुशियां मातम में बदल गई। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है। घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा। जहां से परिजन आक्रोशित होकर शव वापस घर ले आए। फिर प्रशासन के द्वारा बहुत समझाने पर लोगों ने शव का पोस्टमार्टम कराया।

Advertisement
Share

Check Also

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।

दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…