Home Featured गोली मारकर युवक की हत्या, नदी में मिली लाश।
4 weeks ago

गोली मारकर युवक की हत्या, नदी में मिली लाश।

दरभंगा:  नगर थाना क्षेत्र के जितुगाछी स्थित बागमती नदी के किनारे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर शव फेंका हुआ पाया गया है। छठ घाट किनारे युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है वह घर मे आज लोकास्था के महापर्व की तैयारी कर रही मां एवं पूरा परिजन दहाड़े मार कर विलाप कर रहा है। मृतक की पहचान हीरा साहनी के रूप में हुई है घटना की सूचना पर सदर डीएसपी अमित कुमार सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुँचकर जांच में जुट गई है। पुलिस ने हत्या के मामले के एक प्रत्यक्षदर्शी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Advertisement

एक तरफ मृतक के घर मे लोकास्था के महापर्व छठ की तैयारी चल रही थी इस बीच पुत्र की हत्या की खबर मिलते ही पूरा परिवार मर्माहत है। हीरा सहनी की गोली मार हत्या करने की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गया है। मृतक की मां ने बताया कि उनका पुत्र रात को खरना का प्रसाद भी नहीं खा पाया था। देर शाम दोस्तो ने फोन कर हीरा को बुलाया जो रात को वापस घर नही लौटा तो काफी खोजबीन किया गया लेकिन कुछ जानकारी नही मिल सका था।

Advertisement

आज स्थानीय लोग छठ घाट को अंतिम रूप देने की तैयारी करने जुटे घाट के अंतिम छोड़ पर हीरा का शव पड़ा हुआ था। शव मिलने की जानकारी मिलते ही काफी संख्या से लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने वृंदावन घाट के नजदीक युवक का शव बरामद किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है। मृतक की मां तेतरी देवी ने मृतक बेटा के दोस्तो पर हत्या करने का आरोप लगाया है।

Advertisement

साथ पहुचे सदर SDPO अमित कुमार और SDM विकास कुमार पहुंच कर तहकीकात में जुट गए है। डीएसपी अमित कुमार ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं पुलिस एक प्रत्यक्ष दर्शी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। फिलहाल घटना के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। जांच के बाद आगे की कार्यवाई की जाएगी।

Advertisement
Share

Check Also

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।

दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…