ई रिक्शा की चपेट में आकर मजदूर की मौत, परिवार में छाया मातम।
दरभंगा : ई रिक्शा की चपेट में आकर जान गंवाने वाले जाले थाना क्षेत्र के जाले गांव निवासी राम इकबाल महतो (45) के शव का पोस्टमार्टम मंगलवार को हुआ। इस दौरान डीएमसीएच के पोस्टमार्टम विभाग में ग्रामीणों की भीड़ लगी रही। स्वजन ने बताया कि सोमवार शाम सुखाई पोखर किनारे छठ घाट बनाने के बाद राम इकबाल महतो अपने छोटे भाई सागर महतो (38) और भतीजा मुकेश कुमार(10) के साथ घर लौट रहे थे।
इसी दौरान एक ई रिक्शा ने पीछे से तीनों को ठोकर दिया। हादसे में ई रिक्शा भी पलट गया और चालक फरार हो गया। वहीं गंभीर जख्मी राम इकबाल महतो की मौत उपचार के दौरान हो गई। जबकि चोटिल सागर महतो और मुकेश का उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि हादसे से परिवार में मातम पसर गया है।
पत्नी हीरा देवी विलाप करते हुए बार-बार बेहोश हो रही हैं। बताया जाता है कि जाले के वार्ड नंबर सात निवासी महंत महतो का पुत्र राम इकबाल महतो अपने परिवार का इकलौता कमाऊं सदस्य था। जिसकी मौत से स्वजन पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है। इधर,पोस्टमार्टम के बाद शव के गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। पत्नी हीरा देवी के विलाप से पड़ोसी भी विचलित हो गए। मृतक की सबसे बड़ी पुत्री फूल कुमारी(16),चांदनी कुमारी(12),राखी कुमारी (10) मुस्कान (5) एवं सबसे छोटी निराशा कुमारी (2) मां से लिपटकर रोने लगी हैं। शोकाकुल माहौल से पड़ोसी व्यथित है और सब बच्चियों के भविष्य को लेकर सोच में पड़े हैं।
भागवत कथा के पांचवें दिन उमड़ा आस्था का सैलाब।
दरभंगा: बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के उघड़ा गांव स्थित मां अम्बा मंदिर परिसर में श्रीमद्भागव…