Home Featured वाहन चेकिंग देखकर भाग रहे पिकअप ने दो भाईयों को रौंदा,एक की मौत,दूसरा इलाजरत।
November 1, 2024

वाहन चेकिंग देखकर भाग रहे पिकअप ने दो भाईयों को रौंदा,एक की मौत,दूसरा इलाजरत।

दरभंगा: दरभंगा-समस्तीपुर मुख्यपथ पर पुलिस को वाहन चेकिंग करते देखकर एक पिकअप वैन चालक वाहन घुमाकर भागने लगा और सामने से आ रहे बाइक सवार दो सहोदर भाईयों को रौंद दिया। हादसे में बुरी तरह से घायल एक भाई की मौत पटना में हो गई है। वहीं दूसरे का उपचार डीएमसीएच में चल रहा है।

Advertisement

मृतक की पहचान बड़की डिलाही गांव निवासी जयलाल गुप्ता के पुत्र अजय साह (19) के तौर पर हुई है। घायल मृतक के बड़े भाई राजू कुमार साह (25) की स्थिति भी गंभीर है। हादसा शुक्रवार दोपहर विशनपुर थाना क्षेत्र के भीखा बाबा स्थान के निकट हुई। बताया जाता है कि दुर्घटना देख स्थानीय लोग भड़क गए और खदेड़कर पिकअप वैन को पकड़ा पर चालक फरार हो गया। ग्रामीणों के आक्रोश को देखकर वाहन चेकिंग अभियान चला रहे पुलिस कर्मी भी गायब हो गए। आक्रोशित लोगों ने बांस-बल्ला लगाकर दरभंगा-समस्तीपुर मुख्यपथ को जाम कर दिया। इसकी सूचना मिलने पर बहादुरपुर और विशनपुर थाने की पुलिस पहुंची। साथ ही हनुमाननगर के प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रमुख संतोष पासवान,पूर्व जिप सदस्य रंजीत पासवान आदि ने पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया। जिसके बाद करीब एक घंटे के बाद जाम समाप्त हुआ।

Advertisement

इधर,इमरजेंसी विभाग में इलाजरत दूसरे भाई की स्थिति जानने स्वजन एवं ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। पूर्व जिप सदस्य रंजीत पासवान ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान हादसा होने से लोग आक्रोशित थे। सभी को समझा-बुझाकर जाम समाप्त करा दिया गया है। इसके बावजूद एक युवक की मौत से लोग मर्माहत है। वहीं ग्रामीण विजय साह ने बताया कि जख्मी भाईयों के पिता दिव्यांग है। जो गांव में ही कचरी-मुरही व चाय की दूकान चलाते हैं। शुक्रवार को दोनों भाई दूकान के लिए कोयला खरीदकर बाइक से लेकर वापस गांव लौट रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया। जिसके बाद जख्मियों को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने छोटे भाई अजय साह को नाजुक स्थिति में पटना रेफर कर दिया। जबकि बड़े भाई राजू साह का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है। इधर,विशनपुर थाने की पुलिस ने पिकअप वैन को जब्त कर लिया है और अग्रतर कार्रवाई कर रही हैं।

Advertisement
Share

Check Also

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।

दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…