राज्य सभा सांसद ने 32 लाख रुपए की लागत से बने चार योजनाओं का किया उद्घाटन।
दरभंगा: जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राज्यसभा सांसद संजय झा ने गत 7 नवम्बर को प्रखंड क्षेत्र के गंगौली कनकपुर, कटमा बहुअरबा, बघाँत एवं राघोपुर दक्षिणी पंचायत में 32 लाख रुपए की लागत से बने विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन किया है। मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना मद से बने इन चारों योजनाओं की स्वीकृति उन्होंने विधान पार्षद के रूप में रहते हुए अपने स्वेच्छिक निधि से दिए थे।
जिन योजनाओं का उन्होंने उद्घाटन किया है, उनमें गंगौली, कनकपुर के शुभंकरी पोखर में छठ घाट, कटमा में नाट्य कला मंच, बघाँत के भसौर टोल में सामुदायिक भवन एवं राघोपुर दक्षिणी पंचायत के पुरनी पोखर में छठ घाट शामिल हैं। इन सभी योजनाओं में प्रत्येक योजनाओं की लागत आठ-आठ लाख रुपए की बताई जाती है। इस अवसर पर उन्हें जगह-जगह पाग-चादर एवं फूल-माला से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संजय झा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य एवं केन्द्र सरकारों के द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यों की विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार से प्रांत का विकास तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार में बिहार की भूमिका की भी चर्चा की। कार्यक्रम में लोजपा (आर) के प्रदेश महासचिव प्रदीप ठाकुर, जदयू जिलाध्यक्ष गोपाल मंडल, मुरारी मोहन मिश्र, संजीव झा, संतोष सिंह, चंदन झा, भवनाथ झा, अब्दुल कलाम, पैठान कबई पंचायत के मुखिया पति हसनैन खान सहित राजग गठबंधन के दर्जनों लोग मौजूद थे।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।
दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…