Home Featured निर्माणाधीन मकान की छत से गिरकर मजदूर की मौत।
11 hours ago

निर्माणाधीन मकान की छत से गिरकर मजदूर की मौत।

दरभंगा : निर्माणाधीन मकान की दूसरी मंजिल से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई है। हादसा मंगलवार को लहेरियासराय थाना के सैदनगर अभंडा पुलिया के निकट हुई है। मृतक बहादुरपुर थाना क्षेत्र के तारालाही वार्ड नंबर चार निवासी स्वर्गीय सूर्यनारायण साह का पुत्र अमीरी लाल साह (49) बताया जाता है। जो राजमिस्त्री के साथ मजदूरी करता था। बताया जाता है कि अभंडा पुलिया के निकट अरूण महतो के मकान का निर्माण हो रहा है।

Advertisement

इसी मकान के दूसरी मंजिल पर निर्माण के कार्य के दौरान अमीरी लाल एकाएक नीचे गिर गया। स्थानीय लोग बुरी तरह से जख्मी मजदूरी को डीएमसीएच इमरजेंसी लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के बड़े भाई कैलाश साह ने बताया कि अमीरी लाल कई दिनों से अभंडा में मजदूरी कर रहा था। कैसे हादसा हुआ कुछ नहीं जानते हैं। उन्होंने बताया कि अमीरी लाल की पांच पुत्री और एक पुत्र है। जिसमें एक बालिग पुत्री विवाहित है। जबकि एक दिव्यांग पुत्री सहित अन्य बच्चे नाबालिग है। हादसे की खबर से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। इधर,बहादुरपुर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया और मामले की जांच कर रही हैं।

Advertisement
Share

Check Also

मुखिया एवं बीपीआरओ के कार्यकलाप से क्षुब्ध होकर सभी वार्ड सदस्यों ने सौंपा सामूहिक इस्तीफा।

दरभंगा: जिले के हायाघाट प्रखंड क्षेत्र के मझौलिया पंचायत से एक चौंकाने वाला मामला सामने आय…