कानूनी दत्तक ग्रहण के प्रचार-प्रसार के लिए कार्यक्रम आयोजित।
दरभंगा: कानूनी दत्तक ग्रहण के प्रचार-प्रसार के मंगवार को जिला बाल संरक्षण इकाई के आदेशानुसार शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खाजासराय लहेरियासराय दरभंगा प्रभारी डाक्टर प्रार्थना प्रिया , आशा दीदी एवं सभी कर्मी से मिलकर दत्तक ग्रहण संबंधी विस्तृत जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता अर्चना कुमारी द्वारा दिया गया।
साथ में आया आरती देवी थी।दत्तक ग्रहण पूरी तरह कानूनी प्रक्रिया है। जिसके लिए विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान ही प्राधिकृत है , इसके अलावा यदि कहीं अन्य माध्यम से बच्चा गोद लेते हैं। तो यह एक दंडनीय अपराध है। जिसके लिए सजा और जुर्माना दोनों का प्रावधान है। नवजात, परित्यक्त, लावारिस, गुमशुदा, अनाथ किसी भी प्रकार का कोई भी बच्चा मिलने पर बिना किसी हिचकिचाहट एवं डर के 1098 या 112 पर किसी भी समय सूचना अवश्य दें। जो कोई व्यक्ति अपने बच्चें को पालने के इच्छुक नहीं हैं वह बच्चा को जंगल झाड़, कूड़ेदान, नाला में न फेंककर विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान के बाहर पालना में आकर बच्चा को छोड़ सकते हैं। माता पिता की पहचान पूर्णतः गोपनीय रहेगी , उन्हें कोई खतरा नहीं रहेगा।
मुखिया एवं बीपीआरओ के कार्यकलाप से क्षुब्ध होकर सभी वार्ड सदस्यों ने सौंपा सामूहिक इस्तीफा।
दरभंगा: जिले के हायाघाट प्रखंड क्षेत्र के मझौलिया पंचायत से एक चौंकाने वाला मामला सामने आय…