Home Featured फार्म हाउस में ब्लास्ट हुआ गैस सिलेंडर, उपभोक्ता ने मुआवजा को लेकर दिया आवेदन।
November 1, 2024

फार्म हाउस में ब्लास्ट हुआ गैस सिलेंडर, उपभोक्ता ने मुआवजा को लेकर दिया आवेदन।

दरभंगा: घनश्यामपुर प्रखंड नगर पंचायत घनश्यामपुर के वार्ड नंबर-1 में ग्रीन एंड ग्रे एग्रो फार्म हाउस में भारत सिलेंडर गैस में ब्लास्ट हो गई। इससे घर का छत उड़ गया। दीवार फट गई। बिजली का मीटर आदि ध्वस्त हो गया।

Advertisement

घनश्यामपुर के चातर निवासी सोहन कुमार ने बताया कि लाखों रुपए की क्षति हो गई है। इसको लेकर घनश्यामपुर थाना में पीड़ित ने आवेदन दिया है। आवेदन में लिखा है कि ब्लास्ट के समय कोई व्यक्ति फॉर्म हाउस पर नहीं था, इसलिए कोई व्यक्ति दुर्घटनाग्रस्त नहीं हुआ, जो भी क्षति हुआ आर्थिक क्षति हुआ।

Advertisement

घटना का विवरण ये है कि मेरे सहयोगी कर्मचारी आमिर कुमार मिश्र शाम को 6.15 बजे अपने घर के पूजा में भाग लेने के लिए गया। वापस फार्म हाउस पर 8 बजे पहुंचा और वहां पहुंचा तो देखा कि घर का छत उड़ा हुआ है। दीवारें टूटी हुई है। फिर रात को ही मुझे सूचना दिया, और मैं भी तत्काल इस घटना कि जानकारी जीवछ भारत गैस एजेंसी के पदाधिकारी रमापति मिश्र को दिया।

Advertisement

रमापति मिश्र से निवेदन है कि इस दुर्घटना से हुए आर्थिक क्षति के भरपाई के लिए, भारत गैस और भारत सरकार के इंश्योरेंस पालिसी के अंतर्गत जो भी सुविधा उपलब्ध है उसे भुगतान कराने में हमारी सहायता करें।

Advertisement
Share

Check Also

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।

दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…