फार्म हाउस में ब्लास्ट हुआ गैस सिलेंडर, उपभोक्ता ने मुआवजा को लेकर दिया आवेदन।
दरभंगा: घनश्यामपुर प्रखंड नगर पंचायत घनश्यामपुर के वार्ड नंबर-1 में ग्रीन एंड ग्रे एग्रो फार्म हाउस में भारत सिलेंडर गैस में ब्लास्ट हो गई। इससे घर का छत उड़ गया। दीवार फट गई। बिजली का मीटर आदि ध्वस्त हो गया।
घनश्यामपुर के चातर निवासी सोहन कुमार ने बताया कि लाखों रुपए की क्षति हो गई है। इसको लेकर घनश्यामपुर थाना में पीड़ित ने आवेदन दिया है। आवेदन में लिखा है कि ब्लास्ट के समय कोई व्यक्ति फॉर्म हाउस पर नहीं था, इसलिए कोई व्यक्ति दुर्घटनाग्रस्त नहीं हुआ, जो भी क्षति हुआ आर्थिक क्षति हुआ।
घटना का विवरण ये है कि मेरे सहयोगी कर्मचारी आमिर कुमार मिश्र शाम को 6.15 बजे अपने घर के पूजा में भाग लेने के लिए गया। वापस फार्म हाउस पर 8 बजे पहुंचा और वहां पहुंचा तो देखा कि घर का छत उड़ा हुआ है। दीवारें टूटी हुई है। फिर रात को ही मुझे सूचना दिया, और मैं भी तत्काल इस घटना कि जानकारी जीवछ भारत गैस एजेंसी के पदाधिकारी रमापति मिश्र को दिया।
रमापति मिश्र से निवेदन है कि इस दुर्घटना से हुए आर्थिक क्षति के भरपाई के लिए, भारत गैस और भारत सरकार के इंश्योरेंस पालिसी के अंतर्गत जो भी सुविधा उपलब्ध है उसे भुगतान कराने में हमारी सहायता करें।
ई रिक्शा की चपेट में आकर मजदूर की मौत, परिवार में छाया मातम।
दरभंगा : ई रिक्शा की चपेट में आकर जान गंवाने वाले जाले थाना क्षेत्र के जाले गांव निवासी रा…