हथियार के बल पर व्यवसायी से नगद सहित जेवरात की लूट।
दरभंगा: सिंहवाड़ा बाजार के सुदामा ज्वेलर्स के स्वर्ण व्यवसायी अमरनाथ प्रसाद से बीती रात अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटपाट की। इस दौरान अपराधियों ने फायरिंग भी की। अमरनाथ प्रसाद सिंहवाड़ा बाजार स्थित अपने प्रतिष्ठान सुदामा ज्वेलर्स बंद करके घर लौट रहे थे। इसी दौरान सिमरी थाना क्षेत्र के श्मशान घाट के पास बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया गया।
बाइक सवार तीन अपराधियों ने उन्हें घेर लिया। पीछा करने के दौरान फायरिंग भी की। आगे आकर अमरनाथ प्रसाद को घेरकर अपराधियों ने डिक्की में रखे एक लाख कैश के अलावा कीमती जेवरात लेकर चलते बने। इसके बाद पीड़ित व्यवसायी अमरनाथ प्रसाद ने तत्काल सिमरी पुलिस को इसकी जानकारी दी।
फिलहाल, सिमरी पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है। वारदात स्थल से सिमरी पुलिस ने एक खोखा भी बरामद किया है। वहीं, सिंहवाड़ा के स्वर्ण व्यवसायी अमरनाथ प्रसाद से कैश और ज्वेलरी लूट की वारदात से सिंहवाड़ा से लेकर सिमरी के कारोबारियों में दहशत का माहौल है। धनतेरस और दीपावली के मौके पर क्राइम से व्यवसायियों में सनसनी है।
मामले की पुष्टि करते हुए सदर SDPO 2 ज्योति कुमारी ने बताया कि मैं खुद घटनास्थल पर जाकर छानबीन कर चुकी हूं। अपराधियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
ई रिक्शा की चपेट में आकर मजदूर की मौत, परिवार में छाया मातम।
दरभंगा : ई रिक्शा की चपेट में आकर जान गंवाने वाले जाले थाना क्षेत्र के जाले गांव निवासी रा…