किराए के मकान में फंदे से लटकी मिली नवविवाहित की लाश।
दरभंगा: किराए के मकान में रह रही एक नव विवाहिता का शव शनिवार को बंद कमरे से फंदे में लटका हुआ मिला। मामला विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी के सिंधी टोला का है। मृतका की पहचान बहेरा थाना क्षेत्र के मोतीपुर निवासी किशोरी कुमारी (24) के रूप में हुई है।
मकान मालिक राहुल कुमार सहित आसपास के लोगों का कहना है कि किशोरी कुमारी बीते 2 साल से अकेली यहां रह रही थी। वह दरभंगा में ही प्राइवेट नौकरी करती है। 6 महीने पहले ही गांव के किसी लड़के के साथ भाग कर दरभंगा आई थी। कटहलबाड़ी के ही काली मंदिर में शादी की थी। उसका पति मुंबई में प्राइवेट नौकरी करता है।
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने बंद कमरे का दरवाजा तोड़कर युवती का शव जब्त कर लिया है। परिजनों को सूचना दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा जा रहा है।
विश्वविद्यालय थाना अध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस कटहलबाड़ी के सिंधी टोला में पहुंची। जहां एक बंद कमरे से 24 वर्षीय किराएदार किशोरी कुमारी का शव बरामद किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। परिजनों को सूचना दी गई है। एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच के लिए साक्ष्य जुटा रही है।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।
दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…