पैक्स चुनाव को लेकर कोषांगों का हुआ गठन।
दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी(स.स)-सह-जिला पदाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन द्वारा बताया गया कि दरभंगा जिला अंतर्गत निर्वाचन हेतु प्राथमिक कृषि साख समितियों (पैक्स) निर्वाचन 2024 के कार्य सुचारू रूप से संचालन के लिए जिला स्तर पर कोषांगों का गठन किया गया है।उन्होंने कहा कि कोषांग में पदाधिकारी/ कर्मचारियों कि प्रतिनियुक्ति की गई है तथा संबंधित कोषांग के दायित्व का निर्धारण करते हुए निर्देश दिया जाता है कि बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार पटना से प्राप्त दिशा निर्देश के तदनुरूप पैक्स निर्वाचन 2024 के कार्यों के सफल संचालन हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई स-समय सुनिश्चित करेंगे।
पहले चरण हेतु नामांकन देने की अवधि 11, 12 एवं 13 नवम्बर 2024, दूसरे चरण _13,14 एवं 16 नवम्बर, तीसरे चरण _ 16,17 एवं 18 नवम्बर, चौथे चरण _ 17,18, एवं 19 नवम्बर तथा पाँचवा चरण _ 19,20 एवं 21 नवम्बर 2024 निर्धारित किया गया है।
पहले चरण की संवीक्षा की तिथि 14 _16 नवम्बर, दूसरे चरण _ 17 से 18 नवम्बर, तीसरे चरण _ 19 _ 20 नवम्बर, चौथे चरण 20 और 21 नवम्बर तथा पाँचवे चरण _ 22 नवम्बर से 23 नवम्बर 2024 निर्धारित किया गया है।
अभ्यर्थीता वापसी/ प्रतीक आवंटन की तिथि पहले चरण के लिए 19 नवम्बर, दूसरे चरण _20 नवम्बर,तीसरे चरण _ 22 नवम्बर, चौथे चरण हेतु 23 नवम्बर एवं पाँचवे चरण हेतु 26 नवम्बर 2024 को निर्धारित है।
पहले चरण का मतदान 26 नवम्बर, द्वितीय चरण का मतदान 27 नवम्बर, तृतीय चरण का मतदान 29 नवम्बर, चौथे चरण का मतदान 01 दिसंबर एवं पांचवें चरण का मतदान 03 दिसंबर 2024 को होना है।
पहले चरण का मतगणना 26 नवंबर 2024 मतदान के तुरंत पश्चात अथवा 27 नवंबर 2024, द्वितीय चरण का मतगणना 27 नवंबर 2024 मतदान के तुरंत पश्चात अथवा 28 नवंबर 2024, तृतीय चरण का मतगणना 29 नवंबर 2024 मतदान के तुरंत पश्चात अथवा 30 नवंबर 2024, चौथे चरण का मतगणना 01 दिसंबर मतदान के तुरंत पश्चात अथवा 02 दिसंबर एवं पांचवें चरण का मतगणना 03 दिसंबर मतदान के तुरंत पश्चात अथवा 04 दिसंबर 2024 को होना है।
पहले चरण की निर्वाचन प्रक्रिया की समाप्ति 29 नवंबर, द्वितीय चरण की 30 नवंबर, तृतीय चरण की 02 दिसंबर, चौथा चरण की 04 दिसंबर एवं पांचवा चरण के लिए 06 दिसंबर निर्धारित है।
उल्लेखनीय है कि पहले चरण में बेनीपुर,हायाघाट, गौड़ाबौराम प्रखंड हेतु 26 अक्टूबर को सूचना प्रकाशन किया जाएगा एवं 26 नवम्बर 2024 को मतदान होगा।
इसी प्रकार दूसरे चरण में सिंहवाड़ा, अलीनगर, कुशेश्वरस्थान पूर्वी, कुशेश्वरस्थान प्रखंड हेतु 28 अक्टूबर को सूचना प्रकाशन किया जाएगा तथा 27 नवंबर 2024 को मतदान होगा।
तृतीय चरण में जाले, तारडीह, किरतपुर, दरभंगा सदर प्रखंड हेतु 30 अक्टूबर को सूचना का प्रकाशन किया जाएगा एवं 29 नवम्बर 2024 को मतदान होगा।
चौथा चरण में केवटी, मनीगाछी,घनश्यामपुर, बहादुरपुर प्रखंड हेतु 01 नवम्बर को सूचना का प्रकाशन किया जाएगा तथा 01 दिसंबर 2024 को मतदान होगा।
पांचवा चरण में बिरौल, हनुमाननगर,बहेड़ी प्रखंड हेतु 03 नवम्बर को सूचना का प्रकाशन किया जाएगा तथा 03 दिसंबर को मतदान होगा।
प्राथमिक कृषि साख समितियों (पैक्स) निर्वाचन 2024 के कार्य सुचारू रूप से संचालन हेतु जिला स्तर पर कोषांगों का गठन किया गया है। यथा- कार्मिक कोषांग/ मतगणना कोषांग जिला स्थापना शाखा में संचालित है।
इसी प्रकार प्रशिक्षण कोषांग अनुमंडल भूमि सुधार कार्यालय दरभंगा में, सामग्री कोषांग, दरभंगा क्लब लहेरियासराय,वाहन कोषांग नेहरू स्टेडियम पोलो मैदान लहेरियासराय में, मतपत्र कोषांग जिला कोषागार में, निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग जिला सामान्य शाखा कार्यालय में, विधि व्यवस्था कोषांग जिला गोपनीय प्रशाखा में, आचार संहिता निर्वाचन अपराध कोषांग डीआरडीए विकास भवन दरभंगा में,मतपेटिका कोषांग कमला नेहरू लाइब्रेरी लहेरियासराय में, मीडिया कोषांग जिला जनसंपर्क कार्यालय में एवं जिला आईटी कोषांग जिला आईटीसेल में संचालित है।
गठित कोषांगों के अतिरिक्त चुनाव के अन्य कार्यों तथा मतदान दलों, मतगणना के लिए सामग्री की तैयारी प्रशिक्षण कर्मियों के लिए वाहन आदि सभी निर्वाचन पदाधिकारी स-समय-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा।
उपविकास आयुक्त दरभंगा संपूर्ण निर्वाचन के जिला स्तरीय नोडल पदाधिकारी के रूप में सभी निर्वाचन कार्यो का अनुश्रवण/ पर्यवेक्षण करना सुनिश्चित करेंगे।
जिला सहकारिता पदाधिकारी दरभंगा इस चुनाव के लिए सहायक नोडल पदाधिकारी के रूप में अपने सभी कार्यालय पदाधिकारी एवं कर्मियों के साथ चुनाव संपन्न करायेंगे साथ ही समय-समय पर चुनाव कार्य की समीक्षा जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा की जाएगी।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।
दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…