Home Featured राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन, फरियादियों की दिखी भीड़।
December 14, 2019

राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन, फरियादियों की दिखी भीड़।

दरभंगा: शनिवार को जिले के व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन कर मुकदमों की सुनवाई हेतु कुल 23 बैंच का गठन किये गए। इसमें व्यवहार न्यायालय दरभंगा में सबसे अधिक 15 बैंच और बेनीपुर और बिरौल के चार- चार बेंच में मुकदमे की सुनवाई हुई। इस दौरान वहां पर फरियादियों की अच्छी खासी भीड़ देखी गयी।
व्यवहार न्यायालय दरभंगा में आयोजित लोक अदालत में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दरभंगा की ओर से सभी बेंचो में ADJ, सब जज, मुंसिफ , जुडिशियल मजिस्ट्रेट रैंक के एक न्यायिक दंडाधिकारी और एक अधिवक्ता बेंच के मेंबर नियुक्त थे।
राष्ट्रीय लोक अदालत में पूर्व से लंबित मुकदमा शमनीय अपराधिक मामले, एनआई एक्ट धारा 138 वाद, बैंक ऋण वसूली वाद, मोटर दुर्घटना दावा वाद, श्रम विभाग, विद्युत और पानी बिल संबंधित विवाद, वैवाहिक विवाद, भूमि अधिग्रहण वाद, सेवा संबंधित वाद, राजस्व मामले और अन्य दीवानी मामले के साथ कई मामले की सुनवाई हुई।
इस लोक अदालत के आयोजन के सम्बंध में जानकारी देते हुए जिला जज राजकुमार सिंह ने कहा कि इस लोक अदालत में 15 बेंच बनाया गया है। उन्होंने कहा कि कई मुकदमें सालों तक चलते रहते है। लोक अदालत सुलह के लिए यह आसान केंद्र है और इसमें कोर्ट फीस नहीं लगता है। इसका लाभ अवश्य उठाना चाहिए।

Share

Check Also

किसान आंदोलन के दूसरे वर्षगांठ पर जिला मुख्यालय पर किसान मोर्चा व श्रमिक संगठनों का होगा प्रदर्शन।

दरभंगा: किसान आंदोलन के दूसरे वर्षगांठ व संविधान दिवस के मौके पर सयुंक्त किसान मोर्चा व श्…