Home Featured मिथिला विवि में फिर लहराया भगवा, अध्यक्ष सहित पैनल के पाँचो सीटों पर एबीवीपी का कब्जा।
December 15, 2019

मिथिला विवि में फिर लहराया भगवा, अध्यक्ष सहित पैनल के पाँचो सीटों पर एबीवीपी का कब्जा।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव का दूसरा चरण रविवार को पूरा हुआ विश्वविद्यालय मुख्यालय में आयोजित हुए छात्रसंघ चुनाव के दूसरे पैनल में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने लगातार दूसरी बार अपना परचम लहराया। इस छात्रसंघ चुनाव में तमाम विपक्षी छात्र संगठन के द्वारा एकजुटता का परिचय देकर गठबंधन किया गया, बावजूद इसके अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को शिकस्त देने में वह नाकाम रहे। रविवार को हुए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय छात्र संघ 2019-20 के चुनाव में अध्यक्ष पद सहित पूरे पैनल पर विद्यार्थी परिषद का कब्जा बरकरार रहा। सभी पांचों पदों पर एबीवीपी ने अपना कब्जा जमाया ।
अध्यक्ष पद पर जहाँ बेगूसराय कॉलेज के आलोक कुमार ने जीत हासिल की, वहीं उपाध्यक्ष पद पर मधुबनी के ध्रुव कुमार, महचसिव पद पर एमआरएम कॉलेज दरभंगा की प्रीति कुमारी, संयुक्त सचिव पद पर आरबी कॉलेज समस्तीपुर के अमत्ये कुमार और
कोषाध्यक्ष के पद बीआरबी कॉलेज समस्तीपुर नितीश कुमार सिंह विजयी रहे।
रविवार को हुए चुनाव में अध्यक्ष आलोक कुमार ने 117 वोट, उपाध्यक्ष ध्रुव कुमार ने वोट 125 वोट, महाचसिव प्रीति कुमारी ने 123 वोट, संयुक्त सचिव अमत्ये कुमार ने 130 वोट और
कोषाध्यक्ष के पद नितीश कुमार सिंह ने 123 वोट प्राप्त कर जीत का परचम लहराया ।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इस प्रदर्शन से संगठन के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। जीते हुए प्रत्याशियों को बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इस जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व विश्वविद्यालय अध्यक्ष सूरज चौधरी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जीत से साफ हो गया है कि विश्वविद्यालय के छात्र राष्ट्रवादी विचारधारा के समर्थक हैं और वामपंथी विचारधारा सहित अन्य संगठनों की विचारधारा को दरकिनार कर दिया है। लगातार दूसरी बार विश्वविद्यालय में जीत का झंडा बुलंद करना बड़ी बात है उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद राष्ट्र निर्माण के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रही है और रचनात्मक कार्यों के माध्यम से छात्रों में एक ऊर्जा का संचार करने का लगातार काम करती रहती है और इसके लिए यह संगठन हमेशा कॉलेज परिसर में अपनी गतिविधि बना कर रखती है। उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित विश्वविद्यालय छात्र संगठन के सभी पदाधिकारी छात्र हितों में काम करना चाहिए ।
बताते चलें कि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अंगीभूत तमाम कॉलेजों में संपन्न हुए। गत एक दिसम्बर को कॉलेजों में संपन्न हुआ था और गिनती 2 दिसम्बर को हुआ था जिसमें सभी 255 उम्मीदवार जीत कर आये थे।

Share

Check Also

प्रशिक्षण नहीं होने से नाराज वार्ड सदस्यों ने प्रखंड मुख्यालय पर किया हंगामा।

दरभंगा: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को प्रखण्ड मुख्यालय में वार्ड सदस्यों के ल…