करंट लगने से युवक की मौत।
दरभंगा: जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र के इनाई पंचायत के बनडिहुली में रविवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसा सामने आया। दोपहर करीब 12 बजे बिजली का करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के वार्ड 10 के वार्ड सदस्य सियाराम सिंह का 30 वर्षीय पुत्र प्रमोद कुमार अपने घर के पास टूटे बिजली तार के संपर्क में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए स्थानीय चिकित्सकों के पास लाया गया। वहां से उसे लहेरियासराय के एक निजी अस्पताल में भी परिजन ले गये। वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रमोद की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उसकी लाश पैतृक गांव बनडिहुली पहुंचते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण भी आ गये। मृतक की पत्नी नेहा कुमारी, डेढ़ वर्षीय पुत्र रितेश कुमार, मां विमला देवी, पिता सियाराम सिंह, भाई गंगा प्रसाद सिंह, इंदल सिंह व राजीव कुमार सहित अन्य परिजन चीत्कार मारकर रोने लगे।
इस कारुणिक दृश्य को देखकर ग्रामीण भी अपने को रोने से रोक नहीं पा रहे थे। मृतक के माता-पिता व पत्नी अपने परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य के एकाएक इस दुनिया से चले जाने से मर्माहत हैं। वे रोते हुए अपने भाग्य को कोस रहे थे। शव का अंतिम संस्कार गांव में ही शाम में कर दिया गया।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।
दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…