प्रधानमंत्री के आगमन से पूर्व साफ-सफाई की व्यवस्था को लेकर नगर निगम की हुई विशेष बैठक।
दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 13 नवंबर को दरभंगा आगमन के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर दरभंगा नगर निगम भी साफ सफाई की व्यवस्था को लेकर सक्रिय हो गया है। इसी को लेकर दरभंगा नगर निगम स्थित सभागार में रविवार को साफ-सफाई की व्यवस्था को लेकर विशेष बैठक हुई। इसमें नगर आयुक्त राकेश गुप्ता ने चार दिवसीय ‘स्वच्छ शहर अभियान’ की जानकारी दी। अभियान के तहत दरभंगा नगर निगम क्षेत्रांतर्गत सभी मुख्य मार्गों, चौक-चौराहों व तालाबों और घाटों की विशेष सफाई करवाने का आदेश दिया।
उन्होंने बताया कि यह सफाई अभियान तीन पालियों में 24 घंटे सक्रिय रहेगा। इसके पर्यवेक्षण के लिए नगर निगम के विभिन्न पदाधिकारियों व कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। नगर आयुक्त ने छठ पूजा के बाद सभी छठ घाटों के आसपास सफाई की समीक्षा की एवं संबंधित सफाई अधिदर्शक को सभी तालाबों एवं नदी घाटों को तीन दिनों के अंदर साफ करने का आदेश दिया। जोन प्रभारी गौतम राम को शिवधारा बाजार समिति से शोभन तक सफाई करवाने का जिम्मा दिया गया है। इसकी निगरानी के लिए वरीय पर्यवेक्षक के तौर पर सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है। लहेरियासराय लोहिया चौक से एकमी घाट होते हुए शोभन तक साफ-सफाई का जिम्मा जोन तीन के प्रभारी मुन्ना राम को दिया गया है। साथ ही इसकी निगरानी के लिए वरीय पर्यवेक्षक के तौर पर नगर निगम के यांत्रिक अभियंता प्रभात कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है।
निगम क्षेत्र में बेहतर सफाई के लिए जोन एक के वार्ड एक से 16 तक वरीय पर्यवेक्षक के तौर पर कनीय अभियंता उदयनाथ झा, सहायक नगर अभियंता सऊद आलम और स्वास्थ्य प्रभारी श्याम दास को प्रतिनियुक्त किया गया है। जोन दो में वार्ड 17 से 32 तक वरीय पर्यवेक्षक के तौर पर कनीय अभियंता जितेंद्र कुमार, सहायक अभियंता ज्योति रानी और शायक अभियंता अणिमा भारती को प्रतिनियुक्त किया गया है। जोन तीन में वार्ड 33 से 48 तक वरीय पर्यवेक्षक के तौर पर कनीय अभियंता सुनील कुमार सिंह, सहायक अभियंता चेतन आनंद व सहायक लोक स्वच्छता व अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी शांति रमण को प्रतिनियुक्त किया है। पूरे नगर निगम क्षेत्र में तीन पालियों में सफाई कार्य करवाने के लिए सभी जोन प्रभारी और सफाई अधिदर्शकों को आदेश दिया गया है। गोदाम प्रभारी सूरज को पर्याप्त मात्रा में चूना व ब्लीचिंग उपलब्ध करवाने और यांत्रिक प्रभारी प्रभात कुमार को पूरे नगर निगम क्षेत्र में सभी वार्ड, मुख्य मार्ग और चौक-चौराहों पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था करवाने का आदेश नगर आयुक्त राकेश गुप्ता ने दिया है।
बैठक में नगर आयुक्त राकेश गुप्ता, नगर प्रबंधक रवि अमरनाथ, सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी निखिल चौरसिया, शांति रमन, जोन एक के प्रभारी गौतम राम, जोन दो के प्रभारी राकेश कुमार, जोन तीन के प्रभारी मुन्ना राम, सभी 48 वार्डों के सफाई अधिदर्शक सहित निगम अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।
दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…