प्रशिक्षण नहीं होने से नाराज वार्ड सदस्यों ने प्रखंड मुख्यालय पर किया हंगामा।
दरभंगा: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को प्रखण्ड मुख्यालय में वार्ड सदस्यों के लिए आयोजित एक दिवसीय गैर अवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था। प्रशिक्षण नहीं होने से नाराज वार्ड सदस्यों ने प्रखंड मुख्यालय में हंगामा किया।
वार्ड सदस्य संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष सह मांउबेहट पंचायत के उप मुखिया पप्पू पासवान के नेतृत्व में प्रखण्ड मुख्यालय परिसर के मुख्य द्वार पर घंटों हंगामा व प्रखण्ड प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी किया। वार्ड सदस्यों का विरोध इस बात का था कि पंचायत के मुखिया बिना कार्यकारणी की बैठक किए ही प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं पंचायती राज पदाधिकारी की मिलीभगत से योजना चलाते हैं और राशि का भुगतान करवा लेते हैं।
साथ ही उनलोगों ने योजनाओं का क्रियान्वित करने, अनुरक्षण मद की राशि का भुगतान नहीं करने, मानदेय का भुगतान नहीं होने, गत 26 जनवरी 2022 के बाद एक भी पंचायत में कार्यकारणी की बैठक नहीं होने सहित कई अन्य विषयों को लेकर भी विरोध जताया। कई वार्ड सदस्यों ने बताया कि एक सप्ताह के भीतर अगर इन विषयों का सहानुभूति पूर्वक समाधान प्रखंड प्रशासन द्वारा नहीं किया गया, तो प्रखण्ड मुख्यालय परिसर में अनिश्चित कालीन आमरण अनशन किया जाएगा। इस संबंध में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण दो शिफ्टों में हुई है। कुछ वार्ड सदस्य बेवजह राजनीति कर रहे हैं।
भैंस चोरी कर रहे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा, जमकर पिटाई।
दरभंगा: मंगलवार की देर रात करीब 1 बजे गैवाल गांव में भैंस की चोरी करते एक युवक को ग्रामीणो…