प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में किया गया बदलाव।
दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 13 नवम्बर को दरभंगा एम्स के शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर शहर के लिए ट्रैफिक व पार्किंग प्लान में बदलाव किया गया है। यह बदलाव 12 नवम्बर की रात 12 बजे से 13 नवम्बर को अपराह्न तीन बजे तक प्रभावी रहेगा।
इस अवधि में शोभन मोड़ से बाईपास होते हुए दरभंगा शहर में बड़े व व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश पूर्णत: बन्द रहेगा। साथ ही 13 नवम्बर को सुबह छह से दोपहर तीन बजे तक दोपहिया व चारपहिया वाहन दिल्ली मोड़ से होकर दरभंगा शहर में प्रवेश करेंगे। (शोभन मोड़ बाईपास पूर्णत: बन्द रहेगा)। सभा स्थल तक आने वाले वाहनों को ही शोभन मोड़ से बाईपास होते हुए सभा स्थल तक जाने की अनुमति दी जाएगी।
वैसे वाहन जो शोभन मोड़ से बाईपास होते हुए सभा स्थल तक आएंगे वे सभा स्थल से लगभग एक किमी पहले सड़क की दाहिनी तरफ बनाए गये वृहत पार्किंग नम्बर एक में वाहन पार्क करेंगे एवं पैदल सभा स्थल तक जाएंगे। सदर एसडीओ विकास कुमार ने कहा कि पार्किंग नंबर एक के आगे बने ड्रॉप गेट से सिर्फ वीवीआईपी वाहन प्रवेश करेंगे व सभा स्थल से करीब 500 मीटर पहले बनी पार्किंग नंबर दो में गाड़ी पार्क कर सभा स्थल तक पैदल जाएंगे।
एकमी मोड़ होकर सभा स्थल तक जाने वाले बड़े वाहन सभा स्थल से करीब एक किमी पहले पार्किंग नंबर चार में वाहन पार्क करेंगे एवं छोटे वाहन पार्किंग नंबर तीन में वाहन को पार्क कर पैदल सभा स्थल तक जाएंगे। उन्होंने कहा कि एकमी मोड़ से सभा स्थल तक जाने वाले वीवीआईपी वाहन सभा स्थल से करीब 500 मीटर आगे पार्किंग नंबर दो में गाड़ी पार्क करेंगे व सभा स्थल तक पैदल जाएंगे एकमी मोड़ से बाईपास होते हुए एनएच तक जाने वाले वाहन दिल्ली मोड़ या विशनपुर होते हुए एनएच तक जाएंगे।
भैंस चोरी कर रहे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा, जमकर पिटाई।
दरभंगा: मंगलवार की देर रात करीब 1 बजे गैवाल गांव में भैंस की चोरी करते एक युवक को ग्रामीणो…