Home Featured प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में किया गया बदलाव।
1 week ago

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में किया गया बदलाव।

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 13 नवम्बर को दरभंगा एम्स के शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर शहर के लिए ट्रैफिक व पार्किंग प्लान में बदलाव किया गया है। यह बदलाव 12 नवम्बर की रात 12 बजे से 13 नवम्बर को अपराह्न तीन बजे तक प्रभावी रहेगा।

Advertisement

इस अवधि में शोभन मोड़ से बाईपास होते हुए दरभंगा शहर में बड़े व व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश पूर्णत: बन्द रहेगा। साथ ही 13 नवम्बर को सुबह छह से दोपहर तीन बजे तक दोपहिया व चारपहिया वाहन दिल्ली मोड़ से होकर दरभंगा शहर में प्रवेश करेंगे। (शोभन मोड़ बाईपास पूर्णत: बन्द रहेगा)। सभा स्थल तक आने वाले वाहनों को ही शोभन मोड़ से बाईपास होते हुए सभा स्थल तक जाने की अनुमति दी जाएगी।

Advertisement

वैसे वाहन जो शोभन मोड़ से बाईपास होते हुए सभा स्थल तक आएंगे वे सभा स्थल से लगभग एक किमी पहले सड़क की दाहिनी तरफ बनाए गये वृहत पार्किंग नम्बर एक में वाहन पार्क करेंगे एवं पैदल सभा स्थल तक जाएंगे। सदर एसडीओ विकास कुमार ने कहा कि पार्किंग नंबर एक के आगे बने ड्रॉप गेट से सिर्फ वीवीआईपी वाहन प्रवेश करेंगे व सभा स्थल से करीब 500 मीटर पहले बनी पार्किंग नंबर दो में गाड़ी पार्क कर सभा स्थल तक पैदल जाएंगे।

Advertisement

एकमी मोड़ होकर सभा स्थल तक जाने वाले बड़े वाहन सभा स्थल से करीब एक किमी पहले पार्किंग नंबर चार में वाहन पार्क करेंगे एवं छोटे वाहन पार्किंग नंबर तीन में वाहन को पार्क कर पैदल सभा स्थल तक जाएंगे। उन्होंने कहा कि एकमी मोड़ से सभा स्थल तक जाने वाले वीवीआईपी वाहन सभा स्थल से करीब 500 मीटर आगे पार्किंग नंबर दो में गाड़ी पार्क करेंगे व सभा स्थल तक पैदल जाएंगे एकमी मोड़ से बाईपास होते हुए एनएच तक जाने वाले वाहन दिल्ली मोड़ या विशनपुर होते हुए एनएच तक जाएंगे।

Share

Check Also

भागवत कथा के पांचवें दिन उमड़ा आस्था का सैलाब।

दरभंगा: बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के उघड़ा गांव स्थित मां अम्बा मंदिर परिसर में श्रीमद्भागव…