युद्धस्तर पर चल रही एम्स के शिलान्यास की तैयारी, सैकड़ो मजदूर दिन रात कर रहे हैं काम।
दरभंगा: दरभंगा जैसे शहर में देश के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान को आकार लेते देखना जिलावासियों के लिए स्वप्न साकार होने सरीखा है। दरअसल आगामी 13 नवंबर को शिलान्यास के साथ दरभंगा एम्स निर्माण का सपना साकार होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी आधारशिला रखने जा रहे हैं। साथ में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के अलावा केंद्र व राज्य सरकार के कई मंत्रियों के साथ सांसद, विधायक, विधान पार्षदों के साथ बड़ी संख्या में राजनेता इसमें हिस्सा लेंगे। कुल मिलाकर आयोजन काफी व्यापक है, लिहाजा इसे स्मरणीय बनाने की तैयारी है।
आयोजन स्थल पर इस दौरान प्रस्तावित जनसभा को लेकर व्यापक स्तर पर प्रबंध किये जा रहे हैं. तैयारी को लेकर एनडीए नेताओं के साथ जिला प्रशासन की संजीदगी का अनुमान इसीसे लगाया जा सकता है कि एक तरफ जहां भाजपा तथा एनडीए के घटक दलों की ताबड़तोड़ बैठकें व जनभागीदारी के लिए अन्य कार्यक्रम चल रहे हैं, वहीं युद्ध स्तर पर आयोजन स्थल पर प्रशासनिक स्तर से काम चल रहा है। दिन-रात सैकड़ों मजदूर काम कर रहे हैं। रविवार को जिलाधिकारी राजीव रौशन के साथ एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने तैयारियों का जायजा लिया। सभी को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिया। शोभन के समीप दरभंगा एम्स निर्माण के लिए प्रस्तावित स्थल पर एक तरफ जहां सड़कों का निर्माण किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर चिकित्सा सुविधा की भी अस्थायी व्यवस्था की जा रही है।
बता दें कि प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री व राज्यपाल हवाई मार्ग से यहां आयेंग। इसके लिए आधा दर्जन हेलीपैड तैयार किये जा रहे हैं। वहीं पीएचइडी की ओर से पेयजल की सुविधा मुहैया कराने के लिए करीब पांच दर्जन चापाकल लगाये जा रहे हैं. अस्थायी थाना पहले से ही कार्यरत है, जिसमें पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जा चुकी है। यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए पदाधिकारी प्रतिनियुक्त हैं।
बताया जाता है कि प्रशासन इस समारोह में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों के साथ आमजन की संभावित हिस्सेदारी को ध्यान में रखते हुए बड़े पैमाने पर जरूरी प्रबंध कर रहा है। आमजन के साथ पीएम, सीएम सहित अन्य राजनेताओं व प्रशासनिक पदाधिकारियों के अवागमन के लिए अलग-अलग मार्ग तैयार किये जा रहे हैं। ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से पांच पक्की सड़क तैयार हो रही हैं, जिन्हें अंतिम रूप देने में मजदूर दिन-रात जुटे हैं। वहीं अलग-अलग वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थल तैयार हो रहे हैं। साफ-सफाई का काम भी तीव्र गति से हो रहा है। वाहनों की जांच अभी से की जा रही है। आमजन भी शिद्दत से 13 नवंबर की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।
दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…