Home Featured सिर्फ और सिर्फ कार्य पर भरोसा करती नीतीश कुमार की सरकार: मंगल पांडेय।
3 weeks ago

सिर्फ और सिर्फ कार्य पर भरोसा करती नीतीश कुमार की सरकार: मंगल पांडेय।

दरभंगा: दरभंगा जिला में एम्स के शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर जिले के प्रभारी मंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने रविवार को लहेरियासराय परिसदन में प्रेस वार्ता की। वार्ता के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि विकास की योजनाओं के आधार पर ही एनडीए राजनीति करती है। हम सभी जनता के प्रतिनिधि नहीं, बल्कि सेवक हैं।

Advertisement

श्री पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक ऐसे भारत का उदय हो रहा है, जिसकी आंखों में गौरव के सपने हैं, जो हर चुनौती को अवसर में बदलने के लिए कृत संकल्पित है। मंत्री ने कहा कि दरभंगा जिला में एम्स के शिलान्यास कार्यक्रम से नवीन ऊर्जा और उत्साह का संचार होगा। आशा एवं विश्वास का वातावरण जगेगा। एनडीए कार्य के बल पर ही जनता के बीच जाती है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार सिर्फ और सिर्फ कार्य पर भरोसा करती है। दरभंगावासियों का 17 सौ करोड़ की लागत से बनने वाले एम्स का स्वप्न प्रधानमंत्री के कर कमलों से शिलान्यास के साथ साकार होगा।

Advertisement

 प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के एम्स शिलान्यास के अवसर पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी, सांसद संजय झा, नित्यानन्द राय, उपेंद्र कुशवाहा के साथ कई अन्य केंद्रीय और राज्य सरकार के मंत्री उपस्थित रहेंगे।

Advertisement

इस बात की जानकारी देते हुए मंत्री श्री पांडेय ने बताया कि भूमि पूजन मंत्रों के उच्चारण के साथ विधानपूर्वक किया जायेगा। शंखनाद भी होगा। 13 नवंबर की सुबह नौ बजे से सभा की शुरुआत होगी। तैयारी को लेकर बताया कि सभी प्रशासनिक व्यवस्था पूर्ण की जा चुकी है।

Advertisement

मंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार का दायित्व है कि अच्छाई को लेकर आगे बढ़े और अधिक अच्छा करने का प्रयास करें। सामान्य नागरिकों की आशा और आकांक्षाओं के अनुरूप हम लोग कुछ करें। विकास हमारी प्राथमिकता है न कि भेद-भाव। सभी को साथ लेकर चलना सरकार का लक्ष्य है। हमारी सरकार ने भविष्य की सोच के साथ तेजी से इन्फ्रास्ट्रक्चर की कमी को दूर किया है। विकास के नजरिए से सभी क्षेत्र में अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक काम पहुंचाने की सोच के साथ सरकार काम कर रही है।

इस अवसर पर सांसद गोपालजी ठाकुर, नगर विधायक संजय सरावगी, भाजपा के जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी, पूर्व एमएलसी अर्जुन सहनी, दिलीप चौधरी आदि भी उपस्थित थे।

Share

Check Also

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।

दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…