नीलगाय को कुत्तों ने किया जख्मी, ग्रामीणों के सहयोग से किया गया प्राथमिक उपचार।
दरभंगा : बहादुरपुर प्रखंड के उघड़ा गांव में मिया पोखर के नजदीक जंगल में झुंड के संग दौड़ रही नीलगाय सोमवार की सुबह आम के बाग में पेड़ों के बीच में फंस गई। काफी कोशिश के बाद भी नीलगाय नहीं निकल सकी। पीछा कर रहे कुत्तों ने उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया। कुत्तों के हमलों से बचने के लिए नीलगाय ने तालाब कि ओर छलांग लगाई जिस दौरान एक पैर बुरी तरह से टूट गया।ग्रामीणों के सहयोग से तालाब से बाहर लाकर प्राथमिक उपचार किया गया। वहीं ग्रामीणों में काफी आक्रोश दिखाई पड़ा, उनका कहना था की सुबह से हमने पशु चिकित्सा प्रभारी, बीडिओ बहादुरपुर को भी कई बार फोन से संपर्क किया गया लेकिन कोई भी सकारात्मक पहल नहीं किया गया ।वहीं पूर्व मुखिया प्रत्यासी सुदीष्ट चंद्र झा ने बताया कि नीलगाय को प्राथमिक उपचार कर सुरक्षित स्थान पर रख दिया गया है।सुबह होते ही वन विभाग या पशु चिकित्सा विभाग को सौंप दिया जाएगा।
वहीं मौके पर पंकज झा,हर्षित ,दिपक मिश्रा, गोविंद ठाकुर आदि मौजूद थे।
प्रशिक्षण नहीं होने से नाराज वार्ड सदस्यों ने प्रखंड मुख्यालय पर किया हंगामा।
दरभंगा: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को प्रखण्ड मुख्यालय में वार्ड सदस्यों के ल…