चोरों ने मचाया तांडव, भागते समय खेत मे कुछ सामानों के साथ छोड़ा देशी कट्टा भी।
दरभंगा: बेनीपुर प्रखंड के तरौनी पंचायत के इटहरबा-बलुआही गांव में रविवार की रात को चोरों ने दो लोगों के घरों में चोरी कर एक लाख रुपये से अधिक का सामान उड़ाये। वहीं एक व्यक्ति का मोबाइल फोन गायब कर दिया। चोरों ने जाते-जाते घटनास्थल से दुर एक खेत में एक देशी रिवाल्वर छोडकर चलता बना। घटना के संबध में तरौनी पंचायत के सरपंच राम मोहन पंडित, गुहस्वामी घुरनी देवी, लालमोहन यादव, रामदयाल यादव, रामबाबु यादव, सागर कुमार झा आदी ने बताया कि चोरों ने जिस कमरे में रामविनय यादव की पत्नी घुरनी देवी व उनकी पुत्री सोई हुई थी। उस कमरे को बाहर से बंद कर दिया। उसके बाद बगल के पेटी व बक्शा उठाकर चलते बने और फिर गांव से कुछ दुर पर जाकर एक खेत में पेटी का ताला तोडकर सामान लेकर फरार हो गया। बताया जाता है कि रामविनय यादव चोरी के दौरान अपने घर में नहीं थे और उनकी पत्नी बेटी घर में सोई हुई थी। अगले माह अपनी बेटी की शादी करने के लिए रामविनय घर में सोने व चांदी के गहने, 75 हजार रुपये सहित कीमती साड़ी खरीदकर रखा था। वहीं चोरों ने इसी गांव अशोक कुमार यादव के घर में दिवाल फांदकर प्रवेश कर गया और जिस घरों में उनके परिवार के सदस्य सोये हुये थे उस घर को बाहर से बंद कर दिया और फिर उसके बाद दुसरे घरों में रखे ट्रंक, आलमीरा व पेटी की ताला तोडकर सोने व चांदी की गहने सहित एक लाख पांच हजार रुपये व अन्य समान लेकर चंपत हो गया। वहीं चोरों ने इसी गांव के रामबाबु यादव के दरबाजे पर से एक मोबाइल फोन व 17 सौ रुपये लेकर चलते बना। घटना की सुचना मिलते ही बहेडा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जिस खेत से देशी रिवाल्वर फेंका हुआ था उसे अपने कब्जे में लेकर बहेडा थाने पर लाकर जांच-पड़ताल शुरु कर दी है। चोरी की घटना के संबंध में पीड़ित परिवारों ने बहेडा थाने में अलग-अलग आवेदन देकर मामलों का जल्द उदभेदन करने की मांग थानाध्यक्ष से की हैं। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने इस संबंध में बताया की चोरी की घटना का जल्द उदभेदन कर लिया जायेगा।
प्रशिक्षण नहीं होने से नाराज वार्ड सदस्यों ने प्रखंड मुख्यालय पर किया हंगामा।
दरभंगा: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को प्रखण्ड मुख्यालय में वार्ड सदस्यों के ल…