Home Featured अंतर्जातीय विवाह करने वाले 16 नवदम्पतियों को मिला एक-एक लाख रुपये का फिक्सड डिपॉजिट।
December 20, 2019

अंतर्जातीय विवाह करने वाले 16 नवदम्पतियों को मिला एक-एक लाख रुपये का फिक्सड डिपॉजिट।

दरभंगा: जिलाधिकारी डाॅ. त्यागराजन एस.एम. द्वारा शुक्रवार को समाहरणालय सभाकक्ष में अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना अन्तर्गत दरभंगा के कुल 16 नवदंपत्तियो को एक-एक लाख रूपया का फिक्सड डिपोजिट प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। इन युवा दंपत्तियों ने सामाजिक बंदिशो से आगे निकलकर अंतर्जातीय विवाह बंधन में बंधे एवं खुशी-खुशी जीवनयापन कर रहे हैं।
जिलाधिकारी ने इन नव दंपत्तियों के साहस की सराहना करते हुए कहा कि सरकार जाति प्रथा/ऊँच-नीच आदि के भेदभाव को समाज से खत्म करने के लिए प्रयत्न कर रहीं है। इसी उद्देश्य से यह प्रोत्साहन योजना शुरू की गयी है। इसी योजना के तहत दरभंगा जिले के इन नव दंपत्तियो को यह लाभ प्रदान किया गया है।मीडिया से बात करते हुए उन्होंने अपील किया कि अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये ताकि आज के युवा जाति-पाति के बन्दिशों से आगे की ओर उन्मूख हो। उन्होंने अनुदान प्राप्त करने वाले नव दंपत्तियो से आग्रह किया कि अन्य लोगों को भी इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि सामजिक सुरक्षा योजना के तहत यह प्रोत्साहन राशि दी गई है।
सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक रवि शंकर तिवारी ने बताया कि अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए दंपत्तियो को अलग अलग जाति वर्ग के होने चाहिये । शादी के वक्त लड़के की उम्र 21 वर्ष एवं लड़की की उम्र 18 वर्ष से कम नहीं हो। इस हेतु उन्हें विवाह का निबंधन प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र एवं उम्र प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना जरूरी है।
सहायक निदेशक ने बताया कि दिव्यांग नव दंपत्तियो को भी सरकार द्वारा एक लाख रूपया का फिक्सड डिपोजिट दिया जाता है। दिव्यांग लोगों को भी इस योजना का लाभ लेने के लिए आगे आना चाहिए।
जिलाधिकारी से एक-एक लाख रूपया का फिक्सड डिपोजिट प्रमाण-पत्र प्राप्त करने वालों में मीनू कुमारी एवं चंदन कुमार, नयागाँव, केवटी, मधुमाला कुमारी एवं आनंद कुमार, चुनाभट्टी, लक्ष्मीसागर, सदर दरभंगा, बबीता कुमारी एवं मुकेश यादव, ग्राम – दहिपुरा, लालगंज, केवटी, रेखा कुमारी एवं विजय यादव, कतरौल, जाले, राधा कुमारी एवं विकास कुमार राम, रहमगंज, बैंकर्स काॅलोनी, लहेरियासराय, सदर दरभंगा, उमा कुशवाहा एवं जय प्रकाश कुमार, बेला शंकर, वार्ड नं. – 03, पोस्ट – लालबाग, सदर दरभंगा, मधु कुमारी एवं गोविन्द कुमार, मिर्जापुर चैक, सदर दरभंगा, माधुरी कुमारी एवं संदीप कुमार, लक्ष्मीसागर, सैदपुर, सदर दरभंगा, दीपा दास एवं विजय कुमार पासवान, लक्ष्मीसागर, सैदपुर, सदर दरभंगा, कविता कुमारी एवं गौरव कुमार, टाॅवर चैक, लालबाग, सदर दरभंगा, सुजाता राय एवं राॅकी कुमार, मिर्जापुर, लालबाग, सदर दरभंगा, रिंकी कुमारी एवं अभिषेक कुमार ठाकुर, बाकरगंज वार्ड नं. – 41, लहेरियासराय, बहादुरपुर, प्रेरणा कुमारी एवं सुनील कुमार राय, गजरधौली, माधोपट्टी, केवटी, श्रुति कुमारी एवं सुनील राम, शुभंकरपुर, बकतौरगंज, सदर दरभंगा, टुन्नी कुमारी एवं अश्विनी कुमार, रहमगंज, लहेरियासराय, सदर दरभंगा एवं आरती कुमारी एवं रविकान्त झा, न्यू लक्ष्मी सागर, सदर दरभंगा के नाम शामिल है।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त डाॅ. कारी प्रसाद महतो, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी सुशील कुमार शर्मा, सहायक सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक रवि शंकर तिवारी आदि उपस्थित थे।

Share

Check Also

किसान आंदोलन के दूसरे वर्षगांठ पर जिला मुख्यालय पर किसान मोर्चा व श्रमिक संगठनों का होगा प्रदर्शन।

दरभंगा: किसान आंदोलन के दूसरे वर्षगांठ व संविधान दिवस के मौके पर सयुंक्त किसान मोर्चा व श्…