महाप्रबंधक ने किया दरभंगा स्टेशन का निरीक्षण, बाइपास स्टेशन का नया डायग्राम बनाने का दिया निर्देश।
दरभंगा: पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने स्थानीय अधिकारियों को दरभंगा बाइपास स्टेशन का नया डायग्राम बनाने का निर्देश दिया है। उन्होंने नए निर्माण कार्य के लिए पूर्व में बनाये गए एस्टीमेट को रिवाइज करने का भी निर्देश दिया है।
जीएम श्री शर्मा बुधवार को दोपहर बाद दरभंगा जंक्शन पर पहुंचे। यहां उन्होंने दरभंगा-समस्तीपुर दोहरीकरण कार्य, दरभंगा जंक्शन, दरभंगा बाईपास, दरभंगा बाईपास हॉल्ट, शीशो स्टेशन तथा मोहम्मदपुर रेलवे स्टेशन पर चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लिया। दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर किशनपुर से थलवारा स्टेशन के बीच चल रहे दोहरीकरण कार्य का निरीक्षण करते हुए महाप्रबंधक श्री शर्मा ने रेल अधिकारियों को कई निर्देश दिये। साथ ही विकासात्मक कार्यों में तेजी लाने का भी आदेश दिया। इससे पहले वे दरभंगा जंक्शन पर उतरते ही सीधे ऑपरेशन रूम में पहुंचे। वहां उपस्थित अधिकारियों से गाड़ियों के परिचालन, गाड़ियों का ठहराव, चालकों की उपस्थिति, चालकों के स्वास्थ्य संबंधी बायोमेट्रिक की स्थिति आदि की समीक्षा की।
दरभंगा जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ का दबाव कम करने को लेकर शुरू किये गए दरभंगा बाइपास स्टेशन के निर्माण स्थल पर पहुंचकर महाप्रबंधक श्री शर्मा ने गहन निरीक्षण किया। यहां चल रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों के संबंध में स्थानीय अधिकारियों से जानकारी ली तथा उन्हें कई निर्देश दिए। नया डायग्राम बनाने तथा ल्ल्नएस्टीमेट को रिवाइज करने का निर्देश दिया। महाप्रबंधक के साथ रहे दरभंगा जंक्शन के एईएन विजय शंकर सिंह ने बताया कि दरभंगा बाईपास का निर्माण दरभंगा जंक्शन की तरह ही हो रहा है। बाइपास पर जो यात्री ट्रेन से उतरेंगे, माना जाएगा कि वे दरभंगा जंक्शन पर उतरे हैं।
श्री सिंह ने कहा कि महाप्रबंधक ने स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि यहां यात्रियों को हर वो सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए जो दरभंगा जंक्शन पर आज की तारीख में यात्रियों को मिल रही है। महाप्रबंधक के साथ निरीक्षण में डीआरएम आलोक अग्रवाल, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण पवन कुमार बंसल, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल, मुख्य अभियंता निर्माण महबूब आलम सहित दर्जनों रेल अधिकारी थे।
भागवत कथा के पांचवें दिन उमड़ा आस्था का सैलाब।
दरभंगा: बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के उघड़ा गांव स्थित मां अम्बा मंदिर परिसर में श्रीमद्भागव…