बीएसएनएल द्वारा जिले में लगाए जाएंगे एक सौ नए टावर, मिलेगी 4जी,5जी सेवा।
दरभंगा: सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ गोपालजी ठाकुर ने बुधवार को पीएम शक्ति गति योजना को लेकर बलभद्रपुर सांसद कार्यालय पर भारत संचार निगम एयरटेल, जियो, वोडाफोन, आइडिया सहित अन्य सभी संचार सेवा के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
उन्होंने कहा कि पीएम शक्ति गति योजना के माध्यम से बिजली पोल, बड़े मकान, ओवरब्रिज, बड़े होल्डिंग, पानी टंकी आदि के माध्यम से नेटवर्किंग जोड़ा जाए ताकि सरकार को आर्थिक बचत भी हो और नेटवर्क भी बेहतर काम करे। भारत संचार निगम विभाग बिहार के निदेशक आरआर यादव ने कहा कि बीएसएनएल ने जिले में 100 नए टावर लगाने की औपचारिकता पूरी कर ली है। 100 टावर को 4 जी से 5जी में उन्नयन किया जा रहा है। मार्च तक 108 बीटीएस टावर लगाने का लक्ष्य है, जिसमें एक सौ सात टावर का इंस्टॉलेशन किया जा रहा है।
जबकि उन्नीस टावर स्वीकृत किए जा चुके हैं। सांसद ने अधिकारियों से संचार सेवा को मैथिली भाषा में क्रियान्वयन का निर्देश देते हुए कहा कि केन्द्र सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि इस सेवा को अंग्रेजी, हिंदी के साथ आठवीं अनुसूची में शामिल क्षेत्रिय भाषा में चालू किया जाए। सांसद ने किरतपुर, गौड़ाबौराम, अलीनगर, घनश्यामपुर व हनुमाननगर जैसे क्षेत्र में बेहतर सेवा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया
मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा को लेकर हुई ब्रीफिंग, चप्पे चप्पे पर पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति।
दरभंगा: प्रेक्षागृह दरभंगा में जिलाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन व वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रे…