Home Featured शीतलहर से बचाव के लिए जरूरतमंदों के बीच कम्बलों का किया गया वितरण।
9 hours ago

शीतलहर से बचाव के लिए जरूरतमंदों के बीच कम्बलों का किया गया वितरण।

दरभंगा: शीतलहर से बचाव के लिए जिलाधिकारी राजीव रौशन के आदेश के आलोक में जिला आपदा प्रबंधन के माध्यम से प्रखंडों के चयन स्थान पर अलाव की व्यवस्था की गई है। इसके तहत 401 से अधिक स्थलों पर संबंधित अंचल अधिकारी के माध्यम से अलाव की व्यवस्था की जा रही है।

Advertisement

दरभंगा नगर निगम अंतर्गत 280 जगह, दरभंगा प्रखंड अंतर्गत 07 जगह, बहादुरपुर में 03, हायाघाट में 09, हनुमाननगर में 17, बहेड़ी में 04,सिंहवाड़ा में 05 जगह, जाले में 10,केवटी में 06, मनीगाछी में 06 जगह, तारडीह में 06,बेनीपुर में 07 जगह, अलीनगर में 06 जगह, बिरौल में 06, किरतपुर में 05, घनश्यामपुर में 04,गौड़ाबौराम 08, कुशेश्वरस्थान में 07,कुशेश्वरस्थान पूर्वी में 05, लगभग 401 जगहों पर अलाव जलाए गए हैं। अब तक जिले इस मद में ₹8लाख की राशि आवंटित की गई है इसके लिए आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा जिले में 06 लाख 24 हजार 800 रुपये,18 अंचलाधिकारियों को के बीच राशि उपवंटित की गई है। इसके माध्यम से समाज के अंतिम पंक्ति में रहने वाले गरीब व्यक्तियों के बीच अलाव की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है।

Advertisement

गरीब व्यक्तियों को बढ़ते शीतलहर से बचाव के लिए अलाव के अलावा काफी संख्या जिला प्रशासन दरभंगा के द्वारा कम्बल का वितरण भी किया गया है । जिले में 2038 कम्बलों का वितरण किया गया। प्रतिदिन गरीब व्यक्तियों के बीच कम्बल का वितरण किया जा रहा है।,अलाव के लिए 26902 किग्रा से अधिक लकड़ी का वितरण किया गया है।

Advertisement
Share

Check Also

बढ़ते ठंड के कारण डीएम ने बढ़ाई आठवीं वर्ग तक के बच्चों की छुट्टी।

दरभंगा: जिले में ठंड का मौसम और कम तापमान विशेष रूप से सुबह और शाम के समय में जारी है, जिस…