Home Featured स्कूल जा रहे शिक्षक की रास्ते में गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस।
3 weeks ago

स्कूल जा रहे शिक्षक की रास्ते में गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस।

दरभंगा: मंगलवार की सुबह टीचर की अपराधियों गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक रामाश्रय यादव उत्क्रमित मध्य विद्यालय अदलपुर सहायक शिक्षक हैं। जो स्कूल की एक सहयोगी शिक्षिका के साथ विद्यालय जा रहे थे। घर से स्कूल की दूरी 3 किमी है। दोनों बाइक से डेढ़ किमी दूर बढ़े ही थे कि अपराधियों ने घेर लिया।

Advertisement

अपराधियों ने शिक्षिका को बाइक से उतरवाया और शिक्षक रामाश्रय की कनपटी पर गोली मार दी। मौके पर ही शिक्षक ने दम तोड़ दिया। वारदात के बाद बाइक सावर 3 अपराधी फरार हो गए। आक्रोशित लोगों ने 3 घंटे से सड़क जाम किया है।

Advertisement

दरभंगा-कुशेश्वरस्थान स्टेट हाईवे-56 पर गाड़ियों की लंबी कतार लगी है। हत्या के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस जांच कर रही है। घटना जिला मुख्यालय से 60 किमी दूर कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र की है।

Advertisement

घटना को लेकर स्थानीय लोग और शिक्षक के परिजनों में काफी आक्रोश है। लाश को सड़क पर रखकर आगजनी कर रहे। घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची है। पुलिस लोगों को समझाने की कोशिश में लगी है। पर लोग नहीं मान रहे, वे प्रदर्शन कर रहे। हंगामे को देखते हुए बिरौल के एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं।

Advertisement

मृतक कुशेश्वरस्थान नगर परिषद वार्ड-2 बहेरा के निवासी भूपी यादव के बेटे हैं। शिक्षक अपने 8 भाई-बहनों में सबसे बड़े थे। शिक्षक की एक 3 साल की बेटी शताक्षी है। घटना के बाद से शिक्षक की पत्नी सोनम कुमारी का रो-रो कर बुरा हाल है।

कुशेश्वरस्थान थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। फिलहाल घटना के कारण और अपराधियों की जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Advertisement
Share

Check Also

रेलवे ट्रैक पर मिला चाचा-भतीजा का शव, हत्या के बाद लाश ट्रैक पर फेंकने की आशंका।

दरभंगा: सोमवार को दरभंगा जिले के जाले थानाक्षेत्र में एक साथ दो शव मिलने से सनसनी मच गयी ह…