Home Featured चौर के निकट खेत से महिला का शव मिलने से सनसनी, हत्या के आरोप में दो गिरफ्तार।
July 12, 2019

चौर के निकट खेत से महिला का शव मिलने से सनसनी, हत्या के आरोप में दो गिरफ्तार।

दरभंगा: अशोक पेपर मिल थाना क्षेत्र के रतनपुरा मल्हीपट्टी खनुमा चौर स्थित एक खेत में शुक्रवार को एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव को देखने सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस बीच देर दोपहर सूचना पर पहुंची एपीएम थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। इधर, थानाध्यक्ष मो. जजा अली ने बताया कि शव की शिनाख्त एपीएम थानाक्षेत्र के श्रीपुरबहादुरपुर गांव के विजय भगत की पत्नी ललिता देवी(35) के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त घटना के बाबत मृतका के भाई बहादुरपुर थाना के पतोर ओपी क्षेत्र के कोकट निवासी रामविलास भगत के पुत्र मिथिलेश भगत के लिखित आवेदन पर चार लोगों एवं अन्य के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है। दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि मृतका के भाई मिथिलेश भगत ने दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा है कि 12 जुलाई को लगभग 5 बजे सुबह उसकी बहन ललिता देवी के देवर का फोन आया कि परिवार के सभी लोग जल्द से जल्द अपनी बहन के ससुराल पहुंचे। पूछे जाने पर बहनोई विजय भगत ने फोन लेकर बताया कि गुरुवार की रात 11 बजे से ही उनकी बहन गायब है। बहन के ससुराल एपीएम थानाक्षेत्र के श्रीपुरबहादुरपुर गांव पहुंचने पर बहनोई विजय भगत ने बताया कि आपकी बहन घर से 55 हजार रुपये लेकर फरार हो गई है। जिसके बाद पता चला कि किशोरी भगत के पुत्र, स्व. बाहुर भगत की पत्नी बिल्टी देवी, युगेश्वर भगत के पुत्र ब्रह्मदेव भगत, ब्रह्मदेव भगत के पुत्र राकेश भगत एवं अन्य ग्रामीणों के सहयोग से बहन की हत्या कर दी गई है। जिसके बाद दिन के 4 बजे पता चला कि गांव से दो किलोमीटर दूर चौर से शव बरामद किया गया। बता दें कि एक महीने पूर्व भी बहनोई विजय भगत के द्वारा बहन ललिता देवी के साथ मारपीट कर रात के एक बजे ससुराल से भगा दिया गया था। वर्ष 2006 में स्व. किशोरी भगत के पुत्र विजय भगत के साथ उसकी शादी हुई थी। उसे एक दस वर्षीय पुत्री पल्लवी कुमारी एवं दो पुत्र अंकित(8) व आशीष (6) हैं।

Share

Check Also

सिर्फ और सिर्फ कार्य पर भरोसा करती नीतीश कुमार की सरकार: मंगल पांडेय।

दरभंगा: दरभंगा जिला में एम्स के शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर जिले के प्रभारी मंत्री सह स्वा…