Home Featured मुख्यमंत्री की सुरक्षा रहेगी कड़ी, नही होनी चाहिए कोई भी चूक: डीएम।
December 11, 2019

मुख्यमंत्री की सुरक्षा रहेगी कड़ी, नही होनी चाहिए कोई भी चूक: डीएम।

दरभंगा: जल जीवन हरियाली यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दरभंगा आगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उनकी सुरक्षा को ले सशस्त्र बल के साथ बड़ी संख्या में दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है। जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने बुधवार को इस बाबत सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी 12 दिसंबर को 9 बजे तक अपने-अपने आवंटित स्थलों पर उपस्थित होकर अपने कर्तव्य का बखूबी निर्वहन सुनिश्चित करें। बताया कि मुख्यमंत्री को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदत्त है एवं वे एएसएल तथा एसएसटी सुरक्षा से लैस है। मुख्यमंत्री को बिहार विशेष सुरक्षा बल अधिनियम 2000 के तहत सुरक्षा अनुमान्य है। मुख्यमंत्री की सुरक्षा में थोड़ी भी लापरवाही अथवा चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की जनसभा में बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना है, इसलिए भीड़ का नियंत्रण सबसे बड़ी चुनौती होगी। उन्होंने प्रतिनियुक्त सभी अधिकारियों को कहा कि निर्धारित मार्गों से ही लोगों को सभास्थल में प्रवेश कराए, ताकि अफरा-तफरी की नौबत उत्पन्न नही हो। सभा स्थल में प्रवेश करने के लिए हर किसी की मेटल डिटेक्टर से सिक्यूरिटी चेंकिग होगी। बिना चेकिग कोई भी व्यक्ति सभा स्थल में प्रवेश नहीं कर पाएगा। सिक्यूरिटी चेकिग को ले कई प्वाइंट बनाए गए है। इसको लेकर 15 गेट बने है, जहां पर आने वालों की जांच होगी। मुर्तुजापुर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने को लेकर कई ड्रॉप गेट बनाए गए है। इसमें बड़ा टोल, मुर्तुजापुर चैक, पंचायत भवन के समीप, नथुनी पासवान के घर के समीप, फारहा ग्राम जाने वाले सड़क पर ड्रॉप गेट आदि शामिल है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के अवसर पर पुख्ता सुरक्षा को ले क्यूआरटी की टीम भी तैनात रहेगी। मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था की कमान वरीयतम अधिकारी संभालेंगे। मौके पर अपर समाहर्ता विभूति रंजन चौधरी, उप विकास आयुक्त डॉ. कारी प्रसाद महतो, वरीय जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।

Share

Check Also

शराबी बेटे की हरकतों से तंग आकर पिता ने बेटे को किया पुलिस के हवाले।

दरभंगा: घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के शिवनगरघाट गांव निवासी देवचंद्र झा ने अपने शराबी बेटे की…