कुमार कपिलेश्वर सिंह ने लनामिवि प्रशासन को भेजा लीगल नोटिस।
दरभंगा: राज परिवार के सदस्य कुमार कपिलेश्वर सिंह ने शुक्रवार को लनामिवि प्रशासन को लीगल नोटिस भेजा है। इसमें उन्होंने चौरंगी पर स्थित महाराजाधिराज रमेश्वर सिंह की प्रतिमा की सुरक्षा तथा नरगौना पैलेस स्थित राज संग्रहालय में उपद्रवियों को प्रवेश देने का मामला उठाया है।
उन्होंने अपने अधिवक्ता के माध्यम से लनामिवि के कुलपति को भेजे नोटिस में कहा है कि जिस परिसर में वर्तमान में लनामिवि संचालित हो रहा है वह राज दरभंगा की संपत्ति एवं धरोहर है। इसे आपातकाल के दौरान सरकार ने गलत तरीके से अधिग्रहित करने का प्रयास किया। यह कानूनन कभी अधिग्रहित हुआ ही नहीं। तथाकथित अधिग्रहण के विरुद्ध पटना हाईकोर्ट में वाद दायर किया गया है जो वर्तमान में विचाराधीन है। कुमार ने कहा है कि गत गुरुवार को राज परिवार के पूर्वजों की मूर्ति एवं धरोहरों के साथ छेड़छाड़ को राज परिवार के सदस्य किसी भी रूप में स्वीकार नहीं करेंगे। इस घटना पर विवि प्रशासन का उदासीन रुख क्षोभ प्रकट करता है। यदि विवि प्रशासन परिसर में लगे राज परिवार के महान पूर्वजों की मूर्ति तथा अन्य धरोहरों को सुरक्षित व संरक्षित नहीं रख सकता है तो इसके लिए वर्तमान राज परिवार को आगे आना होगा। इस संबंध में विवि के प्रभारी कुलसचिव डॉ. महेश प्रसाद सिन्हा ने कहा कि लीगल नोटिस अभी नहीं मिला है। इस मामले में सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर और वीडियो के आधार पर अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए विवि थाने को आवेदन दिया गया है। एसएसपी ने कहा कि आवेदन के आधार पर केस दर्ज हो गया है।
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात।
दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बूथ …