Home Featured कुमार कपिलेश्वर सिंह ने लनामिवि प्रशासन को भेजा लीगल नोटिस।
3 weeks ago

कुमार कपिलेश्वर सिंह ने लनामिवि प्रशासन को भेजा लीगल नोटिस।

दरभंगा: राज परिवार के सदस्य कुमार कपिलेश्वर सिंह ने शुक्रवार को लनामिवि प्रशासन को लीगल नोटिस भेजा है। इसमें उन्होंने चौरंगी पर स्थित महाराजाधिराज रमेश्वर सिंह की प्रतिमा की सुरक्षा तथा नरगौना पैलेस स्थित राज संग्रहालय में उपद्रवियों को प्रवेश देने का मामला उठाया है।

Advertisement

उन्होंने अपने अधिवक्ता के माध्यम से लनामिवि के कुलपति को भेजे नोटिस में कहा है कि जिस परिसर में वर्तमान में लनामिवि संचालित हो रहा है वह राज दरभंगा की संपत्ति एवं धरोहर है। इसे आपातकाल के दौरान सरकार ने गलत तरीके से अधिग्रहित करने का प्रयास किया। यह कानूनन कभी अधिग्रहित हुआ ही नहीं। तथाकथित अधिग्रहण के विरुद्ध पटना हाईकोर्ट में वाद दायर किया गया है जो वर्तमान में विचाराधीन है। कुमार ने कहा है कि गत गुरुवार को राज परिवार के पूर्वजों की मूर्ति एवं धरोहरों के साथ छेड़छाड़ को राज परिवार के सदस्य किसी भी रूप में स्वीकार नहीं करेंगे। इस घटना पर विवि प्रशासन का उदासीन रुख क्षोभ प्रकट करता है। यदि विवि प्रशासन परिसर में लगे राज परिवार के महान पूर्वजों की मूर्ति तथा अन्य धरोहरों को सुरक्षित व संरक्षित नहीं रख सकता है तो इसके लिए वर्तमान राज परिवार को आगे आना होगा। इस संबंध में विवि के प्रभारी कुलसचिव डॉ. महेश प्रसाद सिन्हा ने कहा कि लीगल नोटिस अभी नहीं मिला है। इस मामले में सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर और वीडियो के आधार पर अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए विवि थाने को आवेदन दिया गया है। एसएसपी ने कहा कि आवेदन के आधार पर केस दर्ज हो गया है।

Advertisement
Share

Check Also

सड़क किनारे मिली अज्ञात की लाश, मानसिक रूप से था बीमार।

दरभंगा: बहादुरपुर थाना क्षेत्र के देकुली सड़क किनारे अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ…