Home Featured विवाहिता की हत्या मामले में प्राथमिकी दर्ज।
April 14, 2024

विवाहिता की हत्या मामले में प्राथमिकी दर्ज।

दरभंगा: तिलकेश्वर थाने के पैकाचराई गांव में गत 11 अप्रैल की रात तीन बच्चों की मां आरती देवी की हत्या करने के मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। प्राथमिकी मृतका की मां सिसौना गांव निवासी मनोज राय की पत्नी अनीता देवी के आवेदन पर दर्ज की गयी है।

Advertisement

थाना प्रभारी शैलेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी में मृतका की सास व ससुर सहित पांच लोगों को नामजद किया गया है। जानकारी के अनुसार पैईकाचराई निवासी गौड़ी शंकर राय उर्फ छोटू राय की पत्नी आरती देवी (25) की हत्या गुरुवार की रात परिवार के लोगों के साथ हुई कहासुनी के बीच हुई मारपीट में हो गयी। इसके बाद परिवार के सभी सदस्य घर छोड़कर भाग गए। दूसरे दिन सुबह में आसपास के गांवों के लोगों ने मदन राय के घर पर पसरे सन्नाटे की खबर उसके समधियाने सिसौना गांव के मनोज राय को दी।

Advertisement

गांव के लोगों की ओर से मिली सूचना पर आरती के मायके के लोग वहां पहुंचे और सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजे में लगे ताले को तोड़कर घर में प्रवेश किया तो वहां दो पुत्री और एक पुत्र की मां आरती की लाश मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा मायके वाले को दे दिया।

Advertisement
Share

Check Also

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।

दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…