तेज रफ्तार वाहन की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की मौत।
दरभंगा: दरभंगा-मुजफ्फरपुर एनएच 27 पर सिमरी थाना क्षेत्र के कुमरपट्टी मोड़ पर गुरुवार को तेज रफ्तार वाहन की ठोकर से बाइक सवार एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। आसपास के लोग उसकी मदद के लिए दौड़े। हालांकि युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। बाइक को ठोकर मारने के बाद चालक वाहन के साथ मौके से फरार हो गया।

मृतक की पहचान सिमरी थाना क्षेत्र के अरई बिरदीपुर निवासी रंजीत पासवान के पुत्र ललन पासवान (21) के रूप में की गई। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। हादसे के संबंध में तहकीकात करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा गया। घटना की सूचना मिलने पर मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। बाइक सवार युवक को ठोकर मारने के बाद फरार हुए वाहन की पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

मृतक के पिता रंजीत पासवान ने बताया कि ललन बाइक से पड़ोसी को छोड़ने शोभन गया था। वहां से घर लौटने के दौरान वह हादसे का शिकार हो गया। ललन चेन्नई में मजदूरी करता था। चेन्नई लौटने के लिए वह दो दिनों पहले स्टेशन गया था। ट्रेन छूटने के कारण वह घर लौट आया था। वह तीन बहन एवं तीन भाइयों में मंझला था।

डीएम एवं एसएसपी ने संयुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को किया ब्रीफ।
दरभंगा: प्रेक्षागृह दरभंगा में जिलाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक जगुना…