सड़क किनारे मिली युवक की लाश, एसिड पिलाकर हत्या करने का आरोप।
दरभंगा: कमतौल थाना क्षेत्र की हरिहरपुर-कनौर सड़क पर कनौर बस्ती के पास शुक्रवार अलसुबह एक युवक का शव मिला। मृतक की पहचान कनौर निवासी किशोरी साह के पुत्र ललित साह (35) के रूप में हुई। परिजनों ने एसिड पिलाकर युवक की हत्या का आरोप लगाया है।
पुलिस ने घटनास्थल से एसिड की एक खाली बोतल बरामद की है। शव देखने से प्रतीत हो रहा था जैसे उसे तेजाब पिलाया गया हो। उसका पेट फटकर आंत बाहर आ गयी थी। उसके बदन पर भी कहीं-कहीं जले के निशान थे। कमतौल थानाध्यक्ष पंकज कुमार व सदर टू कमतौल की एसडीपीओ ज्योति कुमारी ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृतक की बाइक बगल के मो. मुस्लिम के आंगन के पास खड़ी मिली। बाइक की डिक्की का लॉक टूटा था। उसमें भी एसिड की एक खाली बोतल मिली है। मृतक के बड़े भाई पवन साह ने बताया कि गुरुवार देर रात तक जब ललित घर नहीं पहुंचा तब उसकी खोजबीन शुरू हुई। रात में कुछ पता नहीं चल सका। सुबह भाई का शव मिलने की सूचना मिली। उसने तेजाब पिलाकर भाई की हत्या करने का आरोप लगाया है।
एसडीपीओ ज्योति कुमारी ने बताया कि एफएसएल टीम को सूचित किया गया है। मृतक का कपड़ा, खाली बोतल आदि एफएसएल जांच के लिए रखा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कुछ कहा जाएगा। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
फोटो- कमतौल फोटो- घटनास्थल पर शुक्रवार को लोगों से पूछताछ करतीं एसडीपीओ ज्योति कुमारी।
सांसद के द्वारा बाढ़ पीड़ितों के बीच चूड़ा, चीनी, बिस्कुट तथा कुरकुरे का कराया गया वितरण।
दरभंगा: किरतपुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के छह गांवो मे सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर के स…