परिवार के विकास की चिंता करते हैं महागठबंधन के नेता: गोपालजी।
दरभंगा: दरभंगा संसदीय क्षेत्र के अलीनगर विधानसभा अंतर्गत दसौथ में एनडीए चुनाव कार्यालय के शुभारंभ करते हुए राजग प्रत्याशी सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों के सामने स्पष्ट लक्ष्य रखा है कि हमारी विकास की यात्रा तब सार्थक होगी जब हम विकसित भारत का संकल्प पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि जहां पूरा विपक्ष अपने परिवारवाद, तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार की राजनीतिक कुनबा बचाने के लिए एक होने का दिखावा कर रहे है। इंडिया एलायंस और महागठबंधन में शामिल सभी दल के नेता को सिर्फ अपने परिवार के विकास की चिंता है। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी देश के 140 करोड़ जनता का विकास कैसे हो, देश कैसे महाशक्ति बने, इस पर चिंतन करते है। डॉ. ठाकुर ने कहा कि देश की जनता को बदलते और मजबूत हो रहे भारत की अनुभूति हो रही है इसीलिए वह फिर से देश की सत्ता का बागडोर पीएम नरेंद्र मोदी के मजबूत हाथों में सौंपने का संकल्प ले चुकी है। इस मौके पर जेडीयू के प्रधान महासचिव राज कुमार झा, भाजपा जिला अध्यक्ष जीवछ सहनी, लोजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र झा, हम के जिलाध्यक्ष मनोज सदा, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिला अध्यक्ष लक्ष्मी पासवान, भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजय सिंह उर्फ पप्पू सिंह आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रामनाथ सहनी और धन्यवाद ज्ञापन माधव झा आजाद ने किया।

प्रॉपर्टी डीलर अपहरण मामले में एक गिरफ्तार।
दरभंगा: सदर थाना क्षेत्र के चर्चित प्रॉपर्टी डीलर मनीष अपहरण मामले में ढाई महीने बाद पुलिस…