रेलवे ट्रैक के किनारे मिली अज्ञात महिला की लाश, सिर पर गंभीर चोट के निशान।
दरभंगा: दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड में जोगियारा रेलवे स्टेशन और चंदौना हॉल्ट के बीच खेसर रेलवे गुमती के पास मंगलवार की सुबह रेलवे ट्रैक से लगभग पांच मीटर हटकर एक अज्ञात महिला का शव मिला। महिला की उम्र लगभग 40 वर्ष आंकी गई है।
उसके सिर पर गहरा जख्म था। कोई अंग नहीं कटा हुआ था। स्थानीय लोगों की ओर से रेलवे ट्रैक किनारे शव देखे जाने की सूचना पर थानाध्यक्ष विपिन बिहारी ने एसआई खुशबू कुमारी और एसआई भरत कुमार को पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर भेजा। पुलिस ने घटनास्थल से शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा। स्थानीय लोगों का अनुमान है कि महिला या तो किसी ट्रेन से गिरी होगी या किसी ट्रेन के गुजरने के क्रम में वह संतुलन खोकर रेलवे ट्रैक किनारे गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गई होगी। इलाज के अभाव में उसकी मौत हो गई होगी।
पूछे जाने पर थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी ने बताया कि खेसर रेलवे गुमती के पास रेलवे ट्रैक किनारे महिला की मिली लाश के पास से ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है, जिससे कि उसकी पहचान हो सके। थानाध्यक्ष का कहना है कि महिला का शव रेलवे ट्रैक से लगभग पांच मीटर की दूरी से हटकर मिला है। उसके सिर में गंभीर चोट के निशान थे। उसका बदन बेहद कमजोर और बीमार जैसा प्रतीत हो रहा था। थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद 72 घंटे के लिए शीतगृह में रखा गया है।
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात।
दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बूथ …