बबलू हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार।
दरभंगा: बबलू हत्याकांड में पुलिस के टेक्निकल टीम ने मुख्य आरोपी सुमित रंजन को दरभंगा एयरपोर्ट से हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मालूम हो कि रविवार की अहले सुबह थाना क्षेत्र के अब्दुल्लापुर में मिले जय प्रकाश यादव के 22 वर्षीय पुत्र के हत्या मामले में गुप्त सूचना के आधार पर जिले के टेक्निकल टीम ने चेन्नई से एयरपोर्ट पर वापसी के क्रम में दरभंगा एयरपोर्ट से हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
वहीं, सूत्र के अनुसार युवक सुमित रंजन ने बबलू के सिर पर खुद से मिस्टेक से गोली लगने की बात कही है। जिसमें उनसे कहा है कि कुछ दिन पूर्व ही बबलू ने ही एक पिस्टल खरीद दिया था, जो मेरे जन्मदिन पर लेकर आया है। जहां पर वह खुद के सिर पर पिस्टल रख कर मारने की बात कह रहा था। इसी बीच सुमित रंजन ने जब पिस्टल को पकड़ा तो फायर हो कर बबलू के सिर में लग गया। फिर वह उसे इलाज के लिए बाइक लाने के लिए गया।
उधर, से जब वापस आया तो वह मर चुका था। जिसके बाद वह कुछ साथियों के साथ मिल कर शव को छुपा कर फ्लाइट से चेन्नई चला गया। पुलिस ने जब सुमित की मां और पिता को हिरासत में लिया, जिसकी सूचना मिलने पर उसने रविवार के देर शाम दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचा। जहां पर पूर्व से घात लगाए टेक्निकल टीम ने दबोच कर हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी करने की प्रयाश में पुलिस जुटी हुई है। उक्त मामले में बहादुरपुर थाने के प्रभारी सुनील कुमार ने कहा कि बबलू हत्या मामले में एक आरोपी को हिरासत में लेकर अभी पूछताछ की जा रही है।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।
दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…